99 स्टोर डीएम ट्रेडर्स का लोहारी ने किया उद्घाटन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 21, 2026

99 स्टोर डीएम ट्रेडर्स का लोहारी ने किया उद्घाटन

मध्यम व निम्न आर्य वर्ग के लोगों को मिलेगी सहूलियत

फतेहपुर, मो. शमशाद । जनपद के शहर स्थित चौधराना मोहल्ले में बुधवार को डीएम ट्रेडर्स 99 शोरूम का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ। ललिता गैस एजेंसी के बगल में स्थित इस नए प्रतिष्ठान का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के दौरान अजय सिंह ने कहा कि घर की रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़ा सामान मात्र 99 रूपए में उपलब्ध होने से समाज के हर वर्ग, विशेषकर मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों को काफी सहूलियत होगी। किफायती दाम होने के कारण लोग अपनी पसंद का सामान

डीएम ट्रेडर्स का फीता काटकर शुभारंभ करते अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी।

आसानी से खरीद सकेंगे। शोरूम के प्रोपराइटर और मुख्य आयोजक दिलशाद अहमद ने बताया कि दुकान की लोकेशन बाजार के मुख्य रास्ते पर होने से ग्राहकों को भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। छोटे से लेकर बड़े सामान तक की एक ही कीमत (99 रूपए) होने से पारदर्शिता और सुविधा दोनों बनी रहेगी। इस अवसर पर ओम प्रकाश पाल, महेंद्र दिवाकर, रोशन सिंह, मन्नू नायाब, अरमान, नाजिम, खुसरू, शाहनवाज और महफूज आलम सिद्दीकी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages