गर्भाशय फटने के बाद मां की हालत बिगड़ी, सफल ऑपरेशन से डॉ. अपर्णा ने बचाई जान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 21, 2026

गर्भाशय फटने के बाद मां की हालत बिगड़ी, सफल ऑपरेशन से डॉ. अपर्णा ने बचाई जान

रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में किया गया ऑपरेशन

बांदा, के एस दुबे । गर्भाशय फटने के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गई। इस पर डॉक्टर ने सफल ऑपरेशन करते हुए जान बचाई। महोखर गांव निवासी ममता पति केशव उम्र 32 वर्ष निवासी महोखर गंभीर हालत में बाँदा मेडिकल कॉलेज लाई गई। महिला की जान बचाने के लिए आपातकालीन ऑपरेशनकरना पड़ा गर्भ में शिशु की मृत्यु के बाद मां की हालन बिगड़ने पर डॉ अपर्णा शुक्ला ने तुरंत सर्जरी की और महिला की जान बचाई। यह ऑपरेशन डॉ अपर्णा शुक्ला और उनकी टीम ने किया ममता (महिला )को रानीदुर्गावती मेडिकल कॉलेज बाँदा में गंभीर स्थिति में लाया गया

महिला के साथ डॉ. अपर्णा

महिला के पेट में दर्द और रक्तस्राव हो रहा था, डॉ. ने देखा तो शिशु की मृत्यु हो गई थी और माँ की जान खतरे में थी, ऑपरेशन बहुत ही जटिल था रक्तस्राव अधिक हो जाने के कारण महिला के शरीर मे रक्त बहुत कम हो गया था। डॉ. ने तुरंत गर्भाशय का ऑपरेशन किया और रक्तस्राव रोका। डॉ अपर्णा शुक्ला ने बताया कि महिला की हालत बहुत गंभीर थी, तत्काल ऑपरेशन के बिना जान बचाना मुश्किल था। डॉक्टर्स द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया जिससे मरीज की हालत में सुधार है, ऑपरेशन के बाद मरीज के परिवार वालो ने प्रिंसिपल डॉ सुनील कौशल और डॉ अपर्णा शुक्ला का आभार जताया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages