केन आरती का हुआ आयोजन, की गई चर्चा
बांदा, के एस दुबे । मंगलवार को केन घाट में आरती का आयोजन किया गया। इस दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर नाराजगी जताई गई। मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम को आरती स्थल पर भव्य केन मां की महाआरती का आयोजन विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। मितेश कुमार ने केन मां की आरती में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रयागराज संगम तट पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के साथ वहां के प्रशासन के द्वारा अभद्र व्यवहार करने को लेकर नाराजगी जताई। समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति
![]() |
| केन आरती करते हुए श्रद्धालु। |
ने कहा कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी एवं उनके साथ उपस्थित अन्य संतों के द्वारा वहां के प्रशासन द्वारा अभद्र व्यवहार किया है यह बहुत ही निंदा की बात है कि संतो पर ऐसा कड़ा रुख प्रशासन कैसे कर सकता है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस विषय को गंभीरता पूर्वक लेना चाहिए और संबंधित प्रशासन के लोगो पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। यह घटना बहुत ही दुखद करने वाली है कि प्रशासन ने संतो के मान सम्मान को ठेस पहुंचाई है और उनकी आस्था का भी अपमान किया है इसलिए इस मामले पर जल्द से जल्द संबंधित अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। केन जल महाआरती के दौरान जिला अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ दीपक शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया लोहा सिंह सहित तमाम श्रद्धालु लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment