बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों को दिए निर्देश
बांदा, के एस दुबे । महर्षि वामदेव सभागार में बुधवार को 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयन्ती के अवसर पर प्रदेश के 60 जनपदों में नागरिक सुरक्षा के लिए माक ड्रिल होना है। माक ड्रिल सैन्य हवाई हमले एवं अग्नि आपदा पर है, जो नागरिक विभाग से माक ड्रिल मण्डलीय चिकिसालय चित्र कूट धाम मण्डल बांदा में होना सुनिश्चित हुआ। जिसकी पूर्व तैयारियों हेतु महर्षि वामदेव सभागार में सिटी मजिस्ट्रेट, डिप्टी कलेक्टर के निर्देशन में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा माक ड्रिल की पूर्व तैयारियां प्रारम्भ कर दिया है। इस बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, जिला सूचना अधिकारी, डीआईओएस, संम्भागीय परिवहन अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी बांदा, अधिशाषी
![]() |
| बैठक के दौरान मौजूद अधिकारी। |
अधिकारी पी डबल्यूडी, विद्युत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, होमगार्ड कमान्डेंट विभाग जिला सैन्य अधिकारी, पी ओ पी आर डी समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने सहभागिता ली। समस्त जनपद वासियों से अलील है कि 23 जनवरी को शायं छह बजे से होने वाली ब्लैक माक ड्रिल में घबराएं नहीं और सहयोग प्रदान करें।


No comments:
Post a Comment