गांव के स्कूल की लाइब्रेरी को राज्य स्तर पर मिली पहचान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 17, 2026

गांव के स्कूल की लाइब्रेरी को राज्य स्तर पर मिली पहचान

प्रभारी प्रधानाध्यापक व आदर्श शिक्षक आनंद ने की थी स्थापना

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । ऐरायाँ ब्लॉक स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय मलूकपुर का पुस्तकालय मुस्कानालय अब प्रदेश स्तर पर पहचान बना चुका है। विद्यालय में समुदाय के सहयोग से स्थापित इस पुस्तकालय की तस्वीरों को राज्य स्तरीय पुस्तकालय प्रशिक्षण मॉड्यूल ग्रंथागार के कवर पेज पर स्थान मिला है। साथ ही पुस्तकालय की स्थापना, उसके उद्देश्य और शैक्षिक प्रभाव को लेकर विद्यालय के आदर्श शिक्षक आनंद कुमार मिश्र द्वारा लिखे गए प्रेरणास्पद लेख को भी मॉड्यूल के आवरण पृष्ठ में शामिल किया गया है।

आदर्श प्राथमिक विद्यालय मलूकपुर के पुस्तकालय का दृश्य।

परिषदीय एवं माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के शिक्षकों के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन (आईएएसई), प्रयागराज द्वारा तैयार किए गए इस प्रशिक्षण मॉड्यूल में किसी ग्रामीण प्राथमिक विद्यालय की लाइब्रेरी को उदाहरण के रूप में शामिल किया जाना एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। मॉड्यूल के कवर पेज पर मुस्कानालय की तस्वीरें प्रकाशित होने से विद्यालय के शिक्षक, छात्र और स्थानीय समुदाय में खासा उत्साह है। बीते शैक्षिक सत्र में तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं आदर्श शिक्षक आनंद कुमार मिश्र ने स्थानीय समुदाय के सहयोग से इस पुस्तकालय की स्थापना की थी। यह पुस्तकालय उनके एवं सीमा बाजपेयी द्वारा संचालित मिशन मुस्कान अभियान के अंतर्गत विकसित किया गया। आनंद कुमार मिश्र ने अपने लेख में बताया है कि किस तरह सीमित संसाधनों के बावजूद बच्चों को पुस्तकों से जोड़ने का सतत प्रयास किया गया। पुस्तकालय को केवल किताबों का संग्रह न बनाकर बच्चों की कल्पनाशीलता, जिज्ञासा और अभिव्यक्ति को बढ़ाने का केंद्र बनाया गया। नियमित पठन गतिविधियां, कहानी पाठ, संवाद, लेखन अभ्यास और रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के वाचन और लेखन कौशल को विकसित किया गया। वर्तमान में प्रयागराज स्थित आईएएसई में परिषदीय एवं माध्यमिक स्तर के शिक्षकों को इसी ग्रंथागार मॉड्यूल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें मुस्कानालय को एक आदर्श पुस्तकालय मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह है कि शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में भी इसी तरह नवाचार के साथ पुस्तकालयों को शैक्षिक गतिविधियों का केंद्र बना सकें।

नवाचार व गुणवत्तापूर्ण शिक्षण की पहचान हैं आनंद

प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए शिक्षक आनंद कुमार मिश्र को अब तक कई सम्मान और पुरस्कार मिल चुके हैं। उनके नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों ने राज्यपाल, मुख्य सचिव समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया है। मिशन प्रेरणा के संचालन के दौरान उन्हें प्रेरक शिक्षक, डॉ. बृजलाल वर्मा सम्मान, एडूलीडर्स यूपी अवार्ड सहित राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री और जिलाधिकारी जैसे अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि उन्होंने अपने पुत्र को भी अपने ही विद्यालय में पढ़ाया, जो सरकारी विद्यालयों के प्रति उनके विश्वास को दर्शाता है।

ऐसे प्रयासों की होनी चाहिए सराहना : शिखा

ग्रंथागार मॉड्यूल के निर्माण में विशेषज्ञ की भूमिका निभाने वाली प्रयागराज की शिखा जायसवाल का कहना है कि सरकारी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक आनंद कुमार मिश्र जैसे शिक्षकों के प्रयासों की खुले तौर पर सराहना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे ही शिक्षक समाज में प्राथमिक शिक्षा को सम्मान दिलाते हैं। ग्रंथागार मॉड्यूल में प्राथमिक विद्यालय मलूकपुर की लाइब्रेरी को स्थान मिलना, न केवल आनंद मिश्र के कार्यों का सम्मान है बल्कि अन्य शिक्षकों को भी नवाचार के लिए प्रेरित करने वाला कदम है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages