महात्मा ध्यान प्रकाश राय की मनाई पुण्यतिथि - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 1, 2024

महात्मा ध्यान प्रकाश राय की मनाई पुण्यतिथि

चित्र पर माल्यार्पण कर अर्पित किए श्रद्धासुमन 

फतेहपुर, मो. शमशाद । डिप्लोमा इंजीनियर्स के हृदय सम्राट रहे महात्मा ध्यान प्रकाश राय की 35 वीं पुण्यतिथि सोमवार को नहर कालोनी के प्रांगण में मनाई गई। उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर जहां श्रद्धासुमन अर्पित किए वहीं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग के पदाधिकारी परिसर में एकत्र हुए। जहां महात्मा ध्यान प्रकाश राय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी पुण्यतिथि मनाई। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष सुधीर पवार व महासचिव नितेंद्र श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को संबोधित कर

महात्मा ध्यान प्रकाश राय की पुण्यतिथि मनाते संघ के पदाधिकारी।

उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की। नेता द्वेय ने कहा कि विनम्र, सरल, सौम्य, मृदुभाषी, सात्विक, समर्पित, अनुशासनप्रिय, चिंतक, विचारक, त्याग, तपस्या, ईमानदारी, उच्च नैतिकता व संवेदनशीलता के धनी महात्मा ध्यान प्रकाश राय से प्रेरणा प्राप्त करने हेतु सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग के केंद्रीय कार्यालय यूनियन भवन के प्रांगण में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है। उन्होने संगठन के लिए तमाम कार्य किए। उनके कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर पंकज श्रीवास्तव, आरके गौतम, अभ्य प्रताप सिंह, निर्मल तिवारी, मधु भी मौजूद रहीं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages