बलिदान दिवस पर कुरीतियों का खात्मा करने का संकल्प - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 1, 2024

बलिदान दिवस पर कुरीतियों का खात्मा करने का संकल्प

श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, धर्मशाला संघर्ष समिति गठित

बदौसा, के एस दुबे । बीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा में समाज में ब्याप्त कुरीतियों मृत्यु भोज, पितर मिलौनी, दहेज प्रथा, दहिनवारा और नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया गया। राजपूत धर्मशाला चित्रकूट में अराजक तत्वों द्वारा कुकृत्य को रोकने के लिए धर्मशाला संघर्ष समिति का गठन हुआ। रविवार को देवरार गांव में पूर्व प्रधान चिरौंजी लाल के आवास में बीरांगना अवंती बाई लोधी का बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। अध्यक्षता लाला भइया सिंह पूर्व प्रधान नदवारा ने की। सभी लोगों ने बीरांगना रानी अवन्ती बाई लोधी के चित्र में पुष्प अर्पित किए। रामलखन सिंह राजपूत ने कहा कि मृत्यु भोज (तेरही संस्कार), पितर मिलौनी जैसी कुरीतियों को बन्द करना चाहिए। इंजीनियर बीएल सिंह ने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने की जरूरत है। सीपी सिंह पूर्व प्रधानाचार्य ने कहा कि समाज में दहेज प्रथा पर काबू पाने के लिए कदम उठाना होगा। राकेश राजपूत जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि इन दिनों दहिनवारा कार्यक्रम बहुत खर्चीला

श्रद्धांजलि सभा के बाद संघर्ष समिति पदाधिकारी का माल्यार्पण करते पदाधिकारीगण

हो रहा है। राधेश्याम राजपूत धर्मशाला चित्रकूट के अध्यक्ष ने कहा कि इस समय समाज के चित्रकूट स्थित धर्मशाला में हो रहे कुकृत्यों पर अंकुश लगाया जाए। सर्वसम्मति से धर्मशाला संघर्ष समिति का गठन किया गया। इसमें महेन्द्र पाल वर्मा उर्फ राजू वर्मा द्वारा धर्मशाला में किये जा रहे कुकृत्यों पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में रामलखन सिंह राजपूत, राम सिंह, बीएल सिंह, अम्बिका प्रसाद सेवा निवृत्त राजस्व निरीक्षक, धीरज राजपूत, अखिलेश कुमार, राकेश राजपूत डीडीसी, लालाराम सिंह शिक्षक, चिरौंजी लाल शिक्षक, सीपी सिंह पूर्व प्रधानाचार्य, रामदास नेता, राम सिंह टीटीई, राजकुमार, रामस्वरूप शिक्षक, रमाशंकर सिंह, बाबूराम, सोहनलाल, राधेश्याम अध्यक्ष राजपूत धर्मशाला चित्रकूट, राजाराम, हनुमानदास राजपूत ने अपने अपने विचार रखे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages