सद्गुरु पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने सीबीएसई 10वीं-12वीं में मारी बाजी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 14, 2024

सद्गुरु पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने सीबीएसई 10वीं-12वीं में मारी बाजी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । परमहंस संत श्री रणछोड़दास जी महाराज की कृपा से संचालित सद्गुरु शिक्षा समिति के सद्गुरु पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल की कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम सीबीएसई ने घोषित किया। नतीजे आते ही छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी। कक्षा 10वीं में स्वर्णिमा चतुर्वेदी पुत्री मनोज चतुर्वेदी  93.4 फीसदी अंकों के साथ प्रथम, शुभ अग्रवाल पुत्र पवन कुमार 93.2 फीसदी अंकों के साथ द्वितीय, प्रज्जवल द्विवेदी पुत्र रघुनाथ द्विवेदी 91 फीसदी अंकों के साथ तृतीय, अन्नया शुक्ला पुत्री रामदत्त शुक्ला 90.6 फीसदी अंकों के साथ चतुर्थ व आयशा जावेद पुत्री जावेद अली 90.4 फीसदी अंकों के साथ पांचवे स्थान पर रही।

 अव्वल आये छात्र-छात्रायें।

मंगलवार को 12वीं कक्षा में आनंद कुमार पटेल पुत्र मुन्नालाल पटेल 89.6 फीसदी अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंबालिका सिंह पुत्री अर्जुन सिंह 86.4, अर्पित यादव पुत्र शिव सिंह यादव 86.4 द्वितीय, महक गुप्ता पुत्री रामशंकर गुप्ता 85.8 अंको के साथ तृतीय, दीपांशु कुमारी पुत्री छोटेलाल 79.6 चतुर्थ, श्रुति शुक्ला पुत्री कमलेश शुक्ला 78.6 पांचवा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। सद्गुरु शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती उषा जैन, ट्रस्टी डॉ बीके जैन ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सभी छात्र-छात्राओं को कठिन परिश्रम के लिए बधाई दी। आगामी सफल भविष्य को आशीर्वाद दिया। उन्होंने विद्यालय प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन एवं शिक्षण के लिए व अभिभावकों को दिशा-निर्देशों के लिए साधुवाद दिया। ये परीक्षा परिणाम शिक्षक, अभिभावक, छात्रों के सम्मिलित परिश्रम का नतीजा है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages