सीबीएसई 12वीं में रागीश पटेल ने किया जिला टॉप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 14, 2024

सीबीएसई 12वीं में रागीश पटेल ने किया जिला टॉप

10वीं में अनन्या सिंह को मिला पहला स्थान

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हुए। चित्रकूट में इंटरमीडिएट रागीश पटेल व हाईस्कूल में अनन्या सिंह ने जिला टॉप किया। ज्यादातर स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। दोपहर को अपरान्ह दो बजे परिणाम आया तो स्कूल-कॉलेज में शिक्षक व छात्रों का जमावड़ा होने लगा। मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय के छात्र रागीश पटेल ने सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट में पहला स्थान प्राप्त किया। श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल के श्रेयस द्विवेदी ने हाईस्कूल में 96.7 फीसदी अंक लेकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इंटर में अशोक पब्लिक स्कूल के छात्र लवदीप सिंह ने 480 अंकों समेत 96 फीसदी, गौरव व भूमि अग्रवाल ने 444-444 अंक प्राप्त किये। संत थामस स्कूल के आदित्य केशरवानी ने 95.40 फीसदी, शालिनी वर्मा 95.20, अदिति गुप्ता 93.50, हर्षित जायसवाल ने 92.80, दिव्यांश मिश्रा ने 91.60 फीसदी अंक पाये। इसी प्रकार संपदा श्रीवास्तव ने 434 अंकों के साथ 86.8 फीसदी अंक प्राप्त किये।

 परिवार में खुशी मनाते रागीश पटेल व अच्छे अंकों के पास छात्र-छात्रायें।

हाईस्कूल में संत थामस स्कूल की अनन्या सिंह ने 97.2 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। संत थामस स्कूल के चेतन सिंह ने 96.40 अंक, जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र कृष्णबन्द्र पांडेय ने 95.8 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल इंटर में धैर्या गुप्ता व ओंकार सिंह ने 95.6-95.6 फीसदी अंक प्राप्त किये। हाईस्कूल में आदित्य अग्रहरि ने 95.4 फीसदी, नाव्या केशरवानी में 95.2 फीसदी, संत थामस के छात्र जापान खान ने 94.50 फीसदी अंक, अजय सिंह ने 94 फीसदी, संत थामस की छात्रा उन्नति पाडेय ने 93.80 फीसदी अंक, देवांना विनायक ने 93.6 फीसदी, श्रेयांश जायसवाल ने 92.8 फीसदी, अनन्या गुप्ता ने 92.2 फीसदी, संत थामस की  कृतिका पटेल ने 91.60 फीसदी अंक, प्रान्जल सिंह ने 90.6 फीसदी अंक प्राप्त किये।

टापर छात्रा अनन्या सिंह खुटहा स्थित संत थामस की सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं। माता बबिता सिंह परीषदीय स्कूल में शिक्षिका है। छात्रा ने बताया कि स्कूल के अलावा वह बाहर के कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती थी। अपने परिवार के सदस्यों से मदद लेती थी। आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती है। मोबाइल का उपयोग कम करती थी। उसका एक भाई शिवा सिंह कक्षा आठ में पढ़ता है। छात्रा की कामयाबी से संत थामस सीनियर सेकेंडरी स्कूल फादर डेनिस समेत अन्य शिक्षकों ने खुशी जताई है। टापर छात्र रागीश पटेल शहर के मिशन रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय का छात्र है। विद्यालय से हाईस्कूल की परीक्षा भी अच्छे अंकों से पास की है। पिता राकेश सिंह व माता गीता पटेल परिषदीय स्कूल में शिक्षक है। रागीश ने बताया कि वह इकलौता पुत्र है। स्कूल समेत 12 घंटे पढ़ाई करता था। आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहता है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages