प्ले-वे स्कूल का मुकाम, हासिल 100 प्रतिशत परिणाम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 6, 2024

प्ले-वे स्कूल का मुकाम, हासिल 100 प्रतिशत परिणाम

आईसीएसई और आईएससी के इग्जाम में मारी बाजी

परीक्षा परिणाम सामने आने के बाद कैंपस में खुशियां

फतेहपुर, मो. शमशाद । आईसीएसई और आईएसई का परीक्षा परिणाम सोमवार को सामने आ गया। जिसमें प्ले-वे इंग्लिस स्कूल के विद्यार्थियों ने बाजी मारी। 100 प्रतिशत हासिल सफलता से शिक्षण संस्थान के कैंपस में खुशियां मनाई गईं। मेधाओं ने आगे और बेहतर परिणाम देने का भरोसा देते हुए बड़ों और गुरुजनों का आर्शीवाद हासिल किया। कहा कि लक्ष्य को पाने के लिए जो भी करना पड़ेगा, करेंगे। मकसद से कभी पीछे नहीं हटेंगे। परीक्षा परिणाम को लेकर मेधाओं में सुबह की पौ फटते ही उत्सुकता नजर आने लगी थी। आखिर वह वक्त आया और साल भर की मेहनत का फलसफा रिजल्ट के तौर पर सामने आया तो मेधाओं को पंख लग गए। शहर के प्ले-वे इंग्लिस स्कूल में आगे निकलने की होङ का परिणाम खुलासा करते नजर आए। आईसीएसई की परीक्षा में अनुष्का

मेधावी छात्रों का मुंह मीठा करातीं प्रधानाचार्या इरम जाफरी।

श्रीवास्तव ने 88.02 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया। आघ्या श्रीवास्तव 87.8 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं जबकि 83.2 प्रतिशत परिणाम के साथ शक्ति सिंह ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। इसी तरह आईएससी के इग्जाम में अंशरा परवेज ने 95.75 प्रतिशत अंक बटोर कर सर्वोच्च स्थान ग्रहण किया। दूसरे स्थान पर 94.25 अंक के साथ निशि दुबे व 90.75 अंक हासिल कर कोमल कसौंधन ने तीसरा स्थान हासिल किया। 100 प्रतिशत परिणाम देने वाले शिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्य इरम जाफरी ने मेधाओं का इस्तकबाल करते हुए और बेहतर परिणाम के साथ मंजिल हासिल करने का जब्जा भरते हुए बधाई दी। संस्थापिका शहनाज फातिमा जाफरी ने मेधाओं को राष्ट्र के सुयोग्य नागरिक बनने की अपील की। प्रबंधक हुसैन अख्तर जाफरी ने भी मेधाओं को पूरी तन्मयता से लक्ष्य की तरफ बढ़ने की गुजारिश की। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य सै. शाहिद अख्तर भी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages