डीएम-एसपी ने स्ट्रांग रूम देख व्यवस्थाओं का लिया जायजा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 24, 2024

डीएम-एसपी ने स्ट्रांग रूम देख व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मैप अनुसार करें कार्य

चित्रकूट, के एस दुबे । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने को 236 चित्रकूट व 237 मानिकपुर विधानसभा को बनाये स्ट्रांग रूम राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर का निरीक्षण किया। शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दोनों विधानसभाओं को मतगणना टेबल, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरा, ऑब्जर्वर रूम, फोन फैक्स मशीन, एआरओ टेबल, पीए सिस्टम, एजेंट व कर्मियों के वाहन पार्किंग आदि व्यवस्था का जायजा लिया। जिला

 व्यवस्था देखते डीएम-एसपी।

निर्वाचन अधिकारी ने एडीएम एफआर से कहा कि जो मैप मतगणना का बनाया है, उसी अनुसार दोनों विधानसभा के लिए बैरिकेडिंग, छाया आदि की व्यवस्था करायी जाये। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। इस मौके पर एडीएम एफआर उमेश चन्द्र निगम, सीओ सिटी राजकमल समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages