अवैध रूप से अर्जित 76.41 लाख की संपत्ति कुर्क - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 30, 2024

अवैध रूप से अर्जित 76.41 लाख की संपत्ति कुर्क

अपराधियों और माफियाओं पर की जा रही कड़ी कार्रवाई

बांदा, के एस दुबे । अपराधियों और समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त रहकर अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गैंगेस्टर की 76.41 लाख रुपए की अवैध संपत्ति पुलिस ने कुर्क कर ली। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा गिरोह बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त रहकर अवैध रुप से संम्पति का अर्जन करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध की जा रही कड़ी कार्यवाही के तहत गुरुवार को अभियुक्त शिवरंजन उर्फ भैय्यन पुत्र इन्द्रपाल निवासी करतल थाना नरैनी द्वारा आपराधिक कार्यों में संलिप्त रहकर अवैध रुप से अर्जित की गई कुल 76.41 लाख रुपए की अवैध सम्पत्ति को कुर्क किया गया। अभियुक्तों पर समाजविरोधी क्रियाकलाप करने तथा समाज में भय व्याप्त कर अवैध रुप से संमत्ति

संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम

अर्जित करने के संबंध में थाना नरैनी में मुकदमा पंजीकृत किया गया था । जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष कालिंजर जयचन्द सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही थी। अभियुक्त के आपराधिक कृत्यों द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गई सम्पत्ति की पहचान कर कुर्की के लिए न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजी गई थी। न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 5 फरवरी  को की अवैध संपत्ति की कुर्की के संबंध में आदेश निर्गत किए गए थे। गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्यवाही करते हुए गुुरुवार को अभियुक्त द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गई लगभग 76.41 लाख रुपये की सम्पत्ति को जब्त कर लिया गया। अभियुक्त शिवरंजन उर्फ भैयन पुत्र इंद्रपाल निवासी करतल की संपत्ति कुर्क की गई है। इसमें एक मोटरसाइकिल, एक मकान व चार प्लाट आदि शामिल हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages