अब बांके बिहारी मंदिर में होगा उपनयन संस्कार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 26, 2024

अब बांके बिहारी मंदिर में होगा उपनयन संस्कार

बैठक में कार्यक्रम की बनी रणनीति, सौंपी जिम्मेदारियां 

फतेहपुर, मो. शमशाद । आचार्य कुलम की बैठक बांके बिहारी मंदिर में संपन्न हुई। जिसमें आगामी उपनयन संस्कार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। जिसमें निर्णय लेते हुए कार्यक्रम स्थल को परिवर्तित किया गया। इसके साथ ही सभी लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। बैठक की अध्यक्षता भोलानाथ मिश्र व संचालन आचार्य विनोद शुक्ला ने किया। बैठक में चर्चा करते हुए आगामी आठ जुलाई को होने वाले उपनयन संस्कार कार्यक्रम का स्थान

बैठक में विचार-विमर्श करते संस्था के पदाधिकारी।

परिवर्तित करते हुए बांके बिहारी मंदिर सर्वसम्मति से तय किया गया। जनमानस से आग्रह किया गया कि बटुकों का पंजीकरण यथाशीघ्र संबंधित आचार्य से मिलकर करवा लें। बैठक के दौरान कार्यक्रम व्यवस्था की जिम्मेदारी आयोजन समिति के अध्यक्ष सुशील मिश्रा को सौंपी गई। कार्यक्रम संबंधी चर्चा समिति की अगली बैठक में तय की जाएगी। बैठक में प्रमुख रूप से आचार्य प्रदीप तिवारी, रामानंद द्विवेदी, अशोक वाजपेई, विनोद शुक्ला, भोलानाथ मिश्र, आशीष तिवारी, प्रदीप तिवारी रमवा आदि रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages