पालिका ने भीषण गर्मी के बावजूद शहर में नहीं लगवाया एक भी प्याऊ
फतेहपुर, मो. शमशाद । विकास इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार लोधी ने कलेक्ट्रेट स्थित मीडिया जनसंपर्क केंद्र में पत्रकारां से रूबरू होते हुए बताया कि इस समय चिलचिलाती धूप में लोगों का हाल बेहाल है और नगर पालिका द्वारा किसी भी चौराहे में प्याऊ की व्यवस्था नहीं कराई गई है। जिससे लोगों को पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इससे पहले तमाम चौराहा सहित कलेक्ट्रेट में जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था होती थी और लोग तपिश भरी गर्मी में आसानी से प्याऊ के माध्यम से अपनी प्यास बुझाते थे लेकिन इस समय हालात यह हैं कि लोग दूर-
पत्रकारों से बातचीत करते वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार लोधी। |
दूर तक प्याऊ ढूंढते थक जाते हैं लेकिन उन्हें कलेक्ट्रेट के आसपास भी एक भी प्याऊ नहीं मिलता। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव की तमाम जनता प्रतिदिन कोर्ट कचहरी में अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं और घंटों बैठे रहते हैं। इन हालातो में उन्हें प्यास भी लगती है लेकिन जब प्याऊ के बारे में पूछते हैं तो किसी के पास कोई जवाब नहीं होता है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष को चाहिए कि वह जल्द से जल्द प्याऊ की व्यवस्था करें ताकि इस तपिश भरी गर्मी में लोगों को पीने का पानी सुलभ हो सके।
No comments:
Post a Comment