फाउंडेशन की ओर से शिक्षकों को किया जा रहा प्रशिक्षित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 25, 2024

फाउंडेशन की ओर से शिक्षकों को किया जा रहा प्रशिक्षित

मंडल के 47 शिक्षक प्रशिक्षण कर रहे हैं प्रतिभाग

बांदा, के एस दुबे । शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए शासन की ओर से नई पहल की गई है। इस पर वाघवानी फाउंडेशन की ओर से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में किया गया है। इस प्रशिक्षण में मंडल के 47 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। इनको तमाम जानकारियो से रूबरू कराया जाएगा। कॉलेज के कुलसचिव डॉ आशुतोष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित हुए दो दिवसीय शिक्षक के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंडल के चारों जिले (बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा) के शासकीय, अनुदानित इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं आईटीआई संस्थानों के कुल 47 शिक्षक प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे हैं।  प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन शनिवार को कॉलेज निदेशक प्रो एस.पी शुक्ला ने शुभारंभ किया।  उन्होंने अपने संबोधन पर बताया कहा कि यह शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्राविधिक शिक्षा विभाग और

प्रशिक्षण में शामिल मंडल के शिक्षक

वाधवानी फाउंडेशनके बीच में हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) के आधार पर किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य शासकीय, अनुदानित, तकनीकी संस्थानों के प्रशिक्षित शिक्षक छात्र-छात्राओं को वाधवानी फाउंडेशन के द्वारा दिए गए लर्निंग मॉड्यूलस के माध्यम से प्रशिक्षित करके छात्र-छात्राओं को कौशल विकास एवं व्यक्तित्व विकास के लिए तैयार करेंगे, जिससे कि छात्र-छात्राएं कौशल विकास के लिए प्रेरित होकर रोजगार परक शिक्षा हासिल कर सकें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षक ट्रेनर पूनम सिंह ने मौजूद सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण के प्रमुख उद्देश्य को बताते हुए कार्यक्रम की रुपरेखा बताई, और वाधवानी फाउंडेशन के द्वारा युवाओं के संचार कौशल एवं व्यक्तित्व विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दिया।  इस मौके पर मंडल के आईटीआई संयुक्त निदेशक राजेंद्र प्रसाद, आईटीआई बांदा प्रधानाचार्य प्रदीप अग्निहोत्री,सहित कॉलेज के उप प्रभारी ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट डॉ अनुराग चौहान आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages