ग्रामोदय के छात्र-छात्राओं को दी गई जानकारियां - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 25, 2024

ग्रामोदय के छात्र-छात्राओं को दी गई जानकारियां

पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में एक सप्ताह तक दिया गया प्रशिक्षण

बांदा, के एस दुबे । अतर्रा पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में एक सप्ताह से संचालित प्रशिक्षण का शनिवार को समापन किया गया। इस दौरान ग्रामोदय के छात्र-छात्राओं को तमाम जानकारियां दी गईं। यह आयोजन गणित विभाग के द्वारा किया गया और वैदिक गणित और उसकी व्यवहारिक उपयोगिता पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के बीएससी के छात्र-छात्राओं को तमाम जानकारियो से अवगत कराया गया। कॉलेज के प्रोऊेसर वैदिक गणित के महत्व पर छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया।  संस्कृत विभाग के डॉ तरुण कुमार शर्मा ने

प्रशिक्षण में शामिल छात्र-छात्राएं

अपने संबोधन पर वेदों के महत्व को बताते हुए उसकी उपयोगिता को बताया। गणित विभाग के प्रो मिथिलेश पांडेय ने प्राचीन काल से चले आ रहे गणित विषय के महत्व को बताया। बीएड विभाग के डॉ राजीव अग्रवाल ने वैदिक गणित के 16 सूत्र और 13 उपसूत्र का विस्तार से वर्णन किया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार विश्वकर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण से मिलने वाली जानकारी को पूछा और इसे अपने शिक्षण क्षेत्र में उपयोग में लाने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज प्राचार्य पीपी पुरवार ने बधाई दी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages