वनरेबल बूथों का प्रेक्षक ने लिया जायजा, दिए निर्देश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 7, 2024

वनरेबल बूथों का प्रेक्षक ने लिया जायजा, दिए निर्देश

प्रेक्षक ने बीएलओ से मतदाता सूची के बारे में जानकारी ली

बांदा, के एस दुबे । लोकसभा क्षेत्र-47 हमीरपुर की सामान्य प्रेक्षक प्रियंका दास ने तिन्दवारी विधानसभा क्षेत्र के वनरेबल बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने वनरेबल बूथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर व परमहंस रणछोडदास इण्टर कालेज खप्टिहाकलां समेत प्राथमिक विद्यालय पपरेन्दा का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएलओ से मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान परिवर्धन एवं अपमार्जन के कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी ली। जेण्डर रेशियो और ईपी रेशियो तथा नये बनाये गये मतदाताओं के सम्बन्ध में जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

वनरेबल बूथों का निरीक्षण करतीं प्रेक्षक

प्रेक्षक उन्होंने स्थायी निगरानी टीम हमीरपुर बार्डर का भी निरीक्षण किया तथा तहसील पैलानी के सभागार में सभी सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ मतदान बूथों की समीक्षा की तथा उनको मतदान दिवस में बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया। उन्होंने तिन्दवारी विधानसभा के मध्यवर्ती स्ट्रांग रूम नियंत्रण कक्ष के साथ मण्डी समिति बाँदा में स्थित सभी स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। मण्डी समिति बाँदा में निरीक्षण के दौरान 48-बांदा लोकसभा की समान्य प्रेक्षक वी. कलाईराशि, पुलिस प्रेक्षक जाय विश्वास, जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। उप जिलाधिकारी सहायक रिटर्निंग आफीसर 232-तिन्दवारी विधानसभा क्षेत्र श्री शशि भूषण सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages