गांव-गांव चला मतदाता जागरूकता अभियान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 4, 2024

गांव-गांव चला मतदाता जागरूकता अभियान

बीस मई को शत-प्रतिशत मतदान को किया जागरूक 

फतेहपुर, मो. शमशाद । लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सी. इंदुमती के निर्देशन एवं स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना के मार्गदर्शन में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत 20 मई को मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु ब्लॉक हथगाम के बडहा, केशवपुर, मेल्हेया, रायचंद्रपुर, सिठौरा, पैगम्बरपुर बकरी, राजकीय इंटर कॉलेज हुसैनगंज, ब्लॉक विजयीपुर के महेशपुर मठेठा, गोदौरा, रारी, सरौली, अहमदगंज तिहार, एकडला, ब्लॉक असोथर के रामनगर कौहन, जरौली, सरवल, शेवरामऊ, बहुआ के करसुमा, ब्लॉक मलवां के सिकरौढी़, मकदूमपुर, हरदौली, बड़ाहार,

मतदाता जागरूकता रैली निकालते लोग।

आशापुर, जलाला दरवेशपुर, ब्लॉक अमौली के डारी बुजुर्ग, देवरी बुजुर्ग, ब्लॉक भिटौरा के सैदनपुर, फिरोजपुर, पहनी छीटू, ब्लॉक देवमयी के मिर्जापुर मकरंदपुर, किशनपुर, कपिली, द्वारिकापुर जट्ट, मिराई, बकेवर बुजुर्ग, सराय बकेवर, ब्लॉक तेलियानी के जगतपुर गाढ़ा, मोहम्मदपुर नेवादा, चखेड़ी, अजयाबाद भैसाही, मिर्जापुर मकरंदपुर, ब्लॉक खजुहा के कोरवा, असहट, नगर पंचायत खागा में रैली, शपथ, रंगोली, मेंहदी, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages