अंतिम दिन रोडवेज बस स्टाप में लगा स्वास्थ्य कैंप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 4, 2024

अंतिम दिन रोडवेज बस स्टाप में लगा स्वास्थ्य कैंप

बस चालक व परिचालकों का हुआ नेत्र परीक्षण

आमजन को जागरूक कर बांटे पंपलेट, उल्लंघन पर हुए कई चालान

फतेहपुर, मो. शमशाद । मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतिम दिन परिवहन निगम व स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के सहयोग से सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बस स्टैण्ड में किया गया। जिसमें चालक-परिचालकों के साथ ही यात्रियों को जागरुक किया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि परिवहन निगम के चालकों के लिए बस स्टेशन पर ही हेल्थ कैंप, चालक/परिचालकों की सामान्य स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच परीक्षण किया गया।

बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई करती टीम।

परिवहन निगम के चालक-परिचालकों को स्वास्थ्य जांच कार्ड परिवहन विभाग एवं परिवहन निगम द्वारा मुद्रण कराकर उपलब्ध कराए गए। नेत्र विशेषज्ञ देवेन्द्र निगम व उनकी टीम ने चालकों-परिचालकों का नेत्र परीक्षण किया। कार्यक्रम में यात्रीकर अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, समस्त प्रवर्तन स्टाफ परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की तरफ से एआरएम विपिन अग्रवाल एवं डिपो प्रबंधक, पुष्पांजलि आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा संबंधित पम्पलेट बांटे गए। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के 30 बस चालकों व परिचालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया। साथ ही बिना हेल्मेट, सीट बेल्ट, बिना नम्बर प्लेट के वाहनों के विरूद्ध 51 वाहनों का चालान की कार्यवाही की गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages