सीबीएसई बोर्ड : हाईस्कूल और इंटर में मेधावियों ने गाड़े झंडे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 13, 2024

सीबीएसई बोर्ड : हाईस्कूल और इंटर में मेधावियों ने गाड़े झंडे

हाईस्कूल में संत तुलसी पब्लिक स्कूल के छात्र प्रत्यक्ष ने किया टॉप

रितिका शिवहरे ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल कर दिखाई प्रतिभा

बांदा, के एस दुबे । सोमवार को सीबीएसई बोर्ड का हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम दोपहर के समय आनलाइन देखा गया। स्कूलों में अभिभावकों के साथ मेधावी छात्र-छात्राएं पहुंच गए। अपने मेधावी छात्र-छात्राओं का इस्तकबाल करने के लिए स्कूल प्रबंधन भी पूरी तरह से तैयार था। मेधावियों के पहुंचते ही विद्यालय प्रबंधन के द्वारा छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर स्वागत किया गया, इसके बाद मिठाई खिलाई। मेधावी छात्र-छात्राओंके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

सेंट जेविसर्य स्कूल में मेधावियों के साथ शिक्षक

विद्यालय प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार हाईस्कूल परीक्षा में संत तुलसी पब्लिक स्कूल के छात्र प्रत्यक्ष पटेल ने 97.8 अर्जित कर अपनी मेधा का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सेंट जार्ज स्कूल के छात्र उत्कर्ष और विद्यावती मेमोरियल पब्लिक स्कूल की छात्रा रितिका ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए अपनी मेधा के झंडे गाड़ दिए। रितिका ने जिला टाप किया। इसी तरह इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में तथागत ज्ञानस्थली अतर्रा के निखिल ने मेधा का प्रदर्शन करते हुए 97 प्रतिशत अंक हासिल किए और जिले में सर्वोच्च स्थान हासिल किया। संत तुलसी पब्लिक स्कूल, सेंट मैरिज सीनियर सेकेंड्री स्कूल, सीबीएसई बोर्ड से तथागत ज्ञान स्थली अतर्रा, शांति धाम स्कूल अतर्रा समेत शहर में सेंट जेवियर्स, विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल और सेंट जार्ज स्कूल सीबीएसई बोर्ड से संचालित हैं। संत तुलसी पब्लिक स्कूल के छात्र प्रत्यक्ष पटेल ने 97.8 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए अपनी मेधा का प्रदर्शन किया। उसने कहा कि लगन से पढ़ाई करने के बाद ही यह सफलता उसे हाथ लगी है। वहीं  विद्यावती
तथागत ज्ञानस्थली अतर्रा में मेधावी और शिक्षक

मेमोरियल स्कूल की छात्रा रितिका ने हाईस्कूल में 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। तथागत ज्ञानस्थली स्कूल के छात्र निखिल ने 96 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए इंटरमीडिएट में टॉप किया। हाईस्कूल में तथागत ज्ञानस्थली के छात्र अजय प्रकाश सिंह ने 97 प्रतिशत, अमन सिंह, अनव्य अवस्थी के साथ ही अस्तित्व कुशवाहा, आदित्य साहू ने भी 96 प्रतिशत अंक अर्जित किए। इसी तरह अनुष्का पांडेय, अभिषेक कुमार और राधिका कुशवाहा ने 95 प्रतिशत तथा अक्षत द्विवेदी, विक्रांत सिंह, अंशिका कुशवाहा ने 94 प्रतिशत, वेदांत गुप्ता ने 93, विनायक गुप्ता, शिवम यादव, अर्जुन गुप्ता, आदित्य नंदन मौर्य, अंजली सिंह ने 92, आदर्श कुमार, विभा कुशवाहा ने 91 और सुशांत गुप्ता ने 90 प्रतिशत अंक अर्जित किए। इंटरमीडिएट में निखिल ने 96 फीसदी अंक अर्जित करते हुए टाप किया। जबकि आस्था ने 95 प्रतिशत, निशा द्विवेदी के अलावा अभिजीत सिंह ने 94 फीसदी अंक अर्जित किए हैं। इसी तरह संस्कृति सिंह ने 92.8 प्रतिशत अंक हासिल कर सफलता के झंडे गाड़े। संत तुलसी पब्लिक स्कूल में 10वीं के छात्र
सेंट जार्ज स्कूल में मौजूद मेधावी छात्र-छात्राएं

प्रत्यक्ष पटेल ने 97.8 और 12वीं के किशन आर्या ने 93 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए स्कूल में अव्वल स्थान हासिल किया। यशी सिंह ने 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम और नैनशी के साथ ही छवि ने 92.8 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में इंटरमीडिएट में छात्रा महक सक्सेना ने 91.4 प्रतिशत, अदिति पांडेय ने 84.6 प्रतिशत, प्रज्ञा यादव ने 86.2 प्रतिशत, अनन्या दयाल ने 81.4 प्रतिशत, अंजली यादव ने 78.6 प्रतिशत, सुयश त्रिपाठी ने 78.2, आदित्य यादव ने 76.8, अथर्व चतुर्वेदी ने 76.6,  स्वतंत्र सिंह परिहार ने 76.2, अंश सिंह ने 75.2 फीसदी अंक हासिल कर मेधा का प्रदर्शन किया। हाईस्कूल में छात्रा आद्या कुशवाहा 96.8 प्रतिशत, आस्था कुशवाहा 96, अनामिका कुशवाहा 95.02, विवेक यादव 92, हिमेश कुशवाहा 87, राधिका द्विवेदी 86.8, निलेश कुमार 83.4, प्रियांशु 83.4, राशि मिश्रा 82 प्रतिशत अंक हासिल किए। विद्यालय के चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा, नामित चेयरमैन अंकित कुशवाहा के अलावा बोर्ड ऑफ मेंबर रामलखन कुशवाहा और प्रधानाचार्य शिवेंद्र श्रीवास्तव ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चों को माला पहनाकर स्वागत करने के साथ ही उनको मिठाई भी खिलाई गई। इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages