जिनको अमन पसंद नहीं, वो पाकिस्तान चले जाएं : योगी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 13, 2024

जिनको अमन पसंद नहीं, वो पाकिस्तान चले जाएं : योगी

गौमांस खाने वालों को एक चुटकी आटा भी नहीं हो रहा नसीब

कांग्रेस, सपा और बसा की नीयत प्रदेश के प्रति अच्छी नहीं

अतर्रा, के एस दुबे । पाकिस्तान में एक किलो आटे के लिए जनता के बीच मारामारी के दौरान पाक अधिकृत कश्मीर के लोग आंदोलित हैं। भारत देश जैसी व्यवस्था में पाकिस्तान की जितनी आबादी है, उससे कहीं अधिक भारत देश के लोग विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। जिनको अमनपसंद नहीं है, वह पाकिस्तान चले जाएं। वहां जाकर भूखें मरें। क्योंकि गौमांस खाने वालों को अब एक चुटकी आटा भी नसीब नहीं हो पा रहा है। अतर्रा में जनसभा को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत में पांच करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है। वहीं 12 करोड़ लोगों को शौचालय की सुविधा पके साथ ही 10 करोड़ लोगों को उज्जवला गैस कनेक्शन का लाभ दिया गया है। चार करोड़ लोगों को सिर ढकने के लिए आवास योजना का लाभ भी दिया गया है और 50 करोड़ लोगों के बैंकों

अतर्रा में जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

में जनधन खाते खोले गए हैं । इसके अलावा गम्भीर बीमारी होने पर जिनके आयुष्मान कार्ड नही बने।  यदि हमारे सांसद और बिधायक पीड़ित के इलाज की शिफारिश करते है तो उन्हें सुविधा का लाभ मुहैया कराया जाता है । उन्होंने कहा कि योजना के प्रति किसी का चेहरा व मजहब के हिसाब से लाभ नही दिया गया । यही योजना वंचित लोगो के लिए सब का साथ सबका विकास के तहत आगे भी जारी रहेगी, जो गरीबो का कल्याण और विकास नही कर पाए, वो राम मंदिर बन जाने पर तरह तरह की अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। कांग्रेस, सपा और बसपा की नीयत देश के प्रति अच्छी नही है । कांग्रेस पर तंज कसते हुए बताया कि कांग्रेस कहना है कि सत्ता में आये तो गरीबी एक झटके मिटा देगे । सम्पत्ति का सर्बे कराने की बात कर रहे है ।वरासत टैक्स के नाम पर सपा कांग्रेस के गुंडे धन हड़प लेगे । रामभक्तों पर गोली चलाने वालों का समर्थन न करे । जनसभा के दौरान मंचासीन लोकसभा प्रत्याशी आर के पटेल , सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी , नरैनी बिधायक ओममनी बर्मा , पूर्ब सांसद रमेश चन्द्र द्विवेदी ,पूर्ब बिधायक राजकरन कबीर , भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह , चित्रकूट जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी , जिलापंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव , के अलावा दर्जनों भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे ।

जनता कह रही, जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे : योगी

- परेशान वही लोग हैं जो भारत के विकास को नहीं देखना चाहते

- सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री

अतर्रा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम लोगों से पूछते हैं कि मोदी सरकार ही क्यों, इस पर उनका जवाब है कि जो राम को लाये है , हम उनको लाएंगे। उन्होंने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने से परेशान वही लोग हैं जो या तो भ्रष्टाचारी हैं या फिर नए भारत के विकास को नही देखना चाहते।  इनमे सपा, कांग्रेस गठबंधन और दूसरा पाकिस्तान है। हिन्दू इंटर कालेज के मैदान में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति के विरोध में है । सपा और कांग्रेस दोनों इनको मिलने वाला आरक्षण समाप्त कर मुसलमानों को आरक्षण देने की बात कर रही है । जिसे भारतीय जनता पार्टी किसी भी दशा में नही होने देगी। मोदी

जनसभा के दौरान मौजूद भीड़

की सफलता पर दो को आपत्ति है, रामद्रोही और पाकिस्तान के समर्थको को। उन्होंने कहा कि पूरा देश भाजपा की सुनामी लहर की तरह है, जहाँ बुंदेलखंड में नए भारत का नया उत्तर प्रदेश दिखाई देता है । सपा शासन के दौरान यहां के युवाओं के हाथों में तमंचे पकड़ाए गए और हमने उससे इतर उनके हाथों में टैबलेट पकड़ा कर नवजवानों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है । सपा और बसपा की सरकारों ने यहां के संसाधनों को लूटा जाता था और पानी की समस्या से लोग जूझते थे । लेकिन भाजपा सरकार ने हर घर नल जल योजना के माध्यम से लोगो को संतृप्त किया है । अंत में उन्होंने कहा कि यदि देश को विश्व गुरु बनाना है तो मोदी सरकार जरूरी है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages