आग से धू-धूकर जल गईं पांच गुमटियां, लाखों का नुकसान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 11, 2024

आग से धू-धूकर जल गईं पांच गुमटियां, लाखों का नुकसान

कचरे के ढेर से चिंगारी निकलने पर लगी आग

सूचना के काफी देर बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

बांदा, के एस दुबे । शनिवार दोपहर कमासिन सब्जी मंडी में रखी गुमटियों में कूड़े के ढेर से निकली चिंगारी से आग लग गई। एक साथ पांच गुमटियों में आग लगने पर वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक गुमटी और उसमें रखा सामान जल गया। दमकल सूचना देने के काफी देर बाद मौके पर पहुंची।

आग से जली गुमटियां

कमासिन सब्जी मंडी में एक-एक करके पांच गुमटियों में आग लग गई। दुकानदारों ने धुएं व तेज लपटे देखकर एकजुट होकर आग बुझने लगे आसपास के लगे घरों में सबमर्सिबल पंप चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक पांचो डिब्बे जल गए और उसमें रखा किराना सामान, गरी छुहारा काजू किशमिश बादाम हल्दी धनिया मिर्चा जीरा चीनी गुड रिफाइन मसाला लहसुन आदि लाखों का सामान जल गया। जिन व्यापारियों के डिब्बे किराना का सामान जला है उनमें गंगा प्रसाद पुत्र बैजनाथ बबेरू, अरविंद पुत्र राम विशाल व्यापारी बबेरू, दीनदयाल पुत्र रामसजीवन बबेरू, रवि कुमार पुत्र कामता निवासी कमासिन और राज बहादुर पुत्र विजगया निवासी तिलौसा शामिल हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages