गुरुदेव के जन्म दिन पर वृद्धाश्रम में वितरित किए फल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 14, 2024

गुरुदेव के जन्म दिन पर वृद्धाश्रम में वितरित किए फल

पूज्य गुरुदेव रविशंकर का 69वां अवतरण दिवस मनाया गया

गुरू पूजा, भजन संध्या और भंडारे का किया गया आयोजन

बांदा, के एस दुबे । दुनिया को मानवीयता, प्रेम, करूणा और शान्ति सहित सुर्दशन क्रिया और ध्यान का उपहार प्रदान करने वाले आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता परम पूज्य गुरूदेव रविशंकर के 69वें अवतरण दिवस के मौके पर मंगलवार को शायंकाल सात बजे से हार्पर क्लब में गुरू पूजा, भजन संध्या और भण्डारे का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग परिवार की ओर से आयोजित किया गया। इसमें कानपुर से आईं भजन गायिका कविता तिवारी ने गुरूदेव के भजनों के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही मानसी मिश्रा, प्रियंका भारद्वाज, प्रवि यादव ने भी

अवतरण दिवस पर गुरू पूजा करते लोग

अपनी प्रस्तुतियां दी। वाद्ययंत्रों के माध्यम से संगीत सरिता प्रसारित करने में धनंजय सिंह की टीम का अभूतपूर्व सहयोग रहा। इसके पूर्व गुरूदेव के अवतरण दिवस की पूर्व संध्या पर उनके अनुयायिओं द्वारा वृद्धा आश्रम नरैनी रोड, बांदा में फल आदि का वितरण किया गया वहां पर संकीर्तन किया गया। सम्पूर्ण आयोजन में रामकिशोर
कार्यक्रम के दौरान मौजूद महिलाएं व अन्य

शिवहरे, शोभा चौहान, नीता ओमर, डॉ दीपेन्द्र मिश्र, विजय ओमर, अरूण नारायण सिंह, प्रभा यादव व सुरेन्द्र गुप्ता आदि का उल्लेखनीय सहयोग बाहर के लगभग 400 महिलाओं, पुरूषों ने आयोजन में भाग लिया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages