मतदान के लिए घर-घर जाकर जागरूक कर रहा एबीवीपी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 5, 2024

मतदान के लिए घर-घर जाकर जागरूक कर रहा एबीवीपी

बांदा, के एस दुबे । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किरण कालेज चौराहा मोहल्ले में मतदाता जागरूकता अभियान (मेरा वोट मेरी आवाज) के तहत घर-घर जाकर लोगो को जागरूक किया। शत प्रतिशत मतदान की अपील की। जिला संयोजक नीतीश निगम ने बताया कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी छात्र संगठन है, जो अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र के पुनर्निर्माण के ध्येय के साथ कार्य कर रहा है। लोकसभा के इस महापर्व में परिषद

दुकानदार को मतदान का पत्रक सौंपते एबीवीपी पदाधिकारीगण

समाज में लोगो के बीच जाकर मतदान करने के लिए जागरूक कर रहा है। ताकि सभी मतदाता अपने वोट से राष्ट्रवादी सरकार बना कर राष्ट्र के उत्थान में अपना योगदान दें। इस मौके पर प्रांत सह एसएफडी संयोजक दिव्यांशु मिश्रा, जिला संयोजक नीतीश कुमार निगम, नगर मंत्री आशीष पांडे, तहसील संयोजक सुभाष त्रिपाठी, स्वतन्त्र साहू, नगर सह मंत्री कार्तिकेय गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages