लोकतंत्र के पर्व पर पहले मतदान फिर जलपान का दिलाया संकल्प - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 5, 2024

लोकतंत्र के पर्व पर पहले मतदान फिर जलपान का दिलाया संकल्प

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की आयोजित हुई बैठक

बांदा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी ब्लाक अध्यक्ष मंत्री, संघर्ष समिति के ब्लाक अध्यक्ष मंत्री, तहसील प्रभारी, सह प्रभारी की बैठक जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी की अध्यक्षता में टीचर्स सोसाइटी में संपन्न हुई। बैठक में जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में प्रशासन का सहयोग करने के लिए जनजागरण पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी से अपील की गई की लोकतंत्र के इस महान पर्व पर सभी के अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।सभी ग्राम पंचायतों से लेकर नगर तक मतदान करने के लिए जनमानस को प्रेरित कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। बैठक में पदाधिकारियों ने निर्वाचन ड्यूटी में लगाए जा रहे शिक्षिकाओं और शिक्षकों की ड्यूटी निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ही लगाई जाने की मांग रखी। जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने निर्वाचन प्रक्रिया में सदैव प्रशासन का सहयोग प्रदान किया है। जिम्मेदार अधिकारियों को चाहिए कि कार्मिकों की समस्याओं को भी मानवीय दृष्टिकोण से सुनकर

बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी

समाधान का प्रयास करना चाहिए। कमासिन ब्लाक के शिक्षक तीरथ प्रसाद पटेल पर नियम विरुद्ध कार्य का दबाव बनाने तथा शिक्षक द्वारा नियम विरुद्ध कार्य न किए जाने पर उसको अपमानित करने, गाली-गलौज करने के दोषी ग्राम प्रधान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाए और निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए। कार्यवाही न होने पर संगठन अग्रिम कदम पर विचार करेगा। बैठक में शिक्षकों की अन्य अनेक समस्याओं और उनके समाधान पर विचार विमर्श किया गया। चित्रकूटधाम मंडल के मांडलिक मंत्री आशुतोष त्रिपाठी ने कहा की शीघ्र ही चित्रकूट,महोबा और हमीरपुर में भी पदाधिकारियों, शिक्षकों की  बैठक की जाएगी।बैठक में जिला मंत्री प्रजीत सिंह,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाशंकर यादव,जिला संयुक्त मंत्री जय किशोर दीक्षित, जिला कोषाध्यक्ष रामसुफल कश्यप सहित सभी ब्लाक के ब्लाक अध्यक्ष मंत्री, सभी ब्लाक के संघर्ष मोर्चा के ब्लाक अध्यक्ष, मंत्री, सभी तहसील के प्रभारी,सह प्रभारी तथा जनपदीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages