मां शारदा देवी मंदिर का मनाया वार्षिकोत्सव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 13, 2024

मां शारदा देवी मंदिर का मनाया वार्षिकोत्सव

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, भंडारे में ग्रहण किया प्रसाद

बिंदकी/फतेहपुर, मो. शमशाद । मां शारदा देवी मंदिर के वार्षिकोत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा देवी की पूजा अर्चना से किया गया। रुद्राभिषेक भी हुआ और इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद पाया और अपने को धन्य समझा। ऐसी मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मां शारदा देवी की पूजा अर्चना करता है मां उसकी मन्नत अवश्य पूरी करती है। नगर के निकट फरीदपुर गांव में सोमवार को मां शारदा देवी मंदिर के वार्षिकोत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा देवी की आरती पूजा से हुआ। पूजा आरती कार्यक्रम के बाद रुद्राभिषेक किया

मंदिर के वार्षिकोत्सव पर आयोजित भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु।

गया। दोपहर से ही विशाल भंडारा प्रारंभ हो गया जो देर रात तक चलता रहा। भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और प्रसाद ग्रहण कर अपने को धन्य समझा। फरीदपुर गांव के अलावा आसपास के गांव खिदिरपुर बसंती खेड़ा चक मोहीउद्दीनपुर कस्बा बिंदकी जाफराबाद गुलाबपुर जबरापुर भवानीपुर सहित कई गांव के श्रृद्धालु मां शारदा देवी के दरबार में पहुंचे और माता टेकर मां शारदा देवी से आशीर्वाद लिया। लोगों की मानता है कि मां शारदा देवी के मंदिर में जो भी श्रद्धालु जाता है और सच्चे मन से मन्नत मांगता है मां शारदा देवी उसकी मनोकामना अवश्य पूरी करती हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक करण सिंह पटेल के अलावा भूपेंद्र उमराव, राजेश उमराव, अजीत, प्रेमदत्त, बूंदीलाल, रामसनेही, चंद्रिका, मुकेश, संग्राम सिंह, शंभू दयाल, अनिल पटेल भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages