डीएम-एसपी ने मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 9, 2024

डीएम-एसपी ने मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण

देवकली के शिक्षक रामकेश पर रिपोर्ट दर्ज

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने मतदान कर्मियों के द्वितीय प्रशिक्षण चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में दोनों पालियों में लोस चुनाव मतदान बाबत सभी  प्रक्रिया व ईवीएम में मतदान बाबत जानकारी देने को विभिन्न प्रशिक्षण कक्षों का निरीक्षण किया। गुरुवार को डीएम-एसपी ने प्रशिक्षण कक्ष में मतदान बाबत मास्टर ट्रेनर्स के दिये जा रहे प्रशिक्षण को बारीकी से समझा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण करते हुए मास्टर ट्रेनरों से कहा कि अच्छी तरह से मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दंे, ताकि मतदान के दिन कोई समस्या न हो। जिलाधिकारी ने मतदान कर्मियों से कहा कि लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने में आप लोगों की अहम भूमिका रहती है। चुनाव में मतदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने को जरूरी है कि सभी लोग सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया खासतौर पर ईवीएम मशीन संचालन बाबत सभी तकनीकी जानकारी प्राप्त कर लें। किसी प्रकार की शंका हो तो समाधान अवश्य कर

 मतदान प्रशिक्षण का निरीक्षण करते डीएम-एसपी।

लें। मास्टर ट्रेनरों ने मांक पोल, चेकलिस्ट, मॉडल लेआउट, ईवीएम मशीन संचालन आदि विभिन्न प्रपत्रों के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण 12 कक्षाओं में चल रहा था। 120 पोलिंग पार्टियां प्रथम पाली व 120 पोलिंग पार्टियों द्वितीय पाली में प्रशिक्षण लिया। पोलिंग पार्टियों में पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी, तृतीय मतदान अधिकारी शामिल रहे। उन्होंने पोलिंग पार्टियों से कहा कि अच्छी तरह से मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने को समझ लें। मतदान दौरान किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें। आप लोगों को किसी प्रकार का मद्य निषेध व धूम्रपान कोई नहीं करेगा। ये सुनिश्चित कर लें कि मतदान कर्मियों के लिए 236 चित्रकूट व 237 मानिकपुर विधानसभा में बनाये पोस्टल बैलेट/ईडीसी से मतदान बूथों का भी निरीक्षण किया। प्रशिक्षण के निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय देवकली रामकेश प्रथम मतदान अधिकारी को शराब के नशे में मिलने पर तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण कराकर रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिये। इस मौके पर सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम एफआर उमेश चन्द्र निगम, एसडीएम मोहम्मद जसीम, सतीश चन्द्र, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीडीओ आरके त्रिपाठी, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश, बीएसए लव प्रकाश यादव समेत संबंधित अधिकारी व मतदान कार्मिक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages