पांच पर टूटा पुलिसिया कहर, किशनपुर थाने में दिया थर्ड डिग्री - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 24, 2024

पांच पर टूटा पुलिसिया कहर, किशनपुर थाने में दिया थर्ड डिग्री

एसपी की चौखट पहुंचे पीड़ित, चोटें दिखाकर न्याय की लगाई गुहार

फतेहपुर, मो. शमशाद । किशनपुर थाने में पुलिस का थर्ड डिग्री सामने आया है। पुलिसिया बर्बरता किस कदर पांच लोगों पर टूट कि उसकी गवाही तस्वीरों के जरिए पाठक देख सकते हैं। मामला किशनपुर थाने के गढ़ा गांव का है। जहां लापता पत्नी की शिकायत करने अपने परिजनों के साथ पहुंचे युवक को थाने में पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पीड़ित युवकों ने पुलिस अधीक्षक की चौखट में उपस्थित होकर कपड़े उतारकर अपनी चोटों को दिखाते हुए मामले की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह को दिए गए शिकायती पत्र में ग्राम नरौली मजरे गढ़ा थाना किशनपुर निवासी मुकेश निषाद पुत्र स्व. रामनरेश ने बताया कि उसकी पत्नी सुमन देवी 13 मई को बिना कहीं चली गई थी। 14 मई को थानाध्यक्ष को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया। 20 मई को पुलिस ने युवक को फोन कर बुलाया तो वह अपने साथ अपने कुछ परिजनों

किशनपुर थाना।

को लेकर थाने पहुंचा, जहां थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवक से महिला से फोन लेने की बात कही, युवक ने महिला से फोन छीन लिया तो महिला ने जाकर खाने में इसकी शिकायत की, इसके बाद सभी अपने घर की ओर निकल गए, परिजनों ने आरोप लगाया कि इतने में थाने की गाड़ी से दो पुलिसकर्मी आए और उन्हें रास्ते से अपने साथ बिठाकर दोबारा थाने वापस लेकर चले गए, थाने पहुंचते ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी मारपीट इस कदर की की उसके निशान आज भी उनके शरीर पर साफ तौर पर देखे जा सकते हैं, साथी युवक ने बताया कि उनको थाने से छोड़ने के आवाज में पांच लोगों से 10000 रुपए कुल मिलाकर 50000 की रिश्वत भी ली गई, परिजनों ने यह सभी आरोप थाना प्रभारी और थाने के स्टाफ के ऊपर लगाए हैं, परिजनों ने बताया कि 20 मई को बीजेपी को मतदान करने जाने की बात पर छीनकर मतदाता पर्चियां तक फांड दी गई, वही एसपी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages