वैशाखी अमावस्या में जलेबी गली बन्द होने पर व्यापारियों में रोष - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 12, 2024

वैशाखी अमावस्या में जलेबी गली बन्द होने पर व्यापारियों में रोष

शानू गुप्ता ने बैठक कर व्यापारियों को दिया भरोसा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । परिक्रमा मार्ग खोही बाजार में व्यापारियों के साथ हुई बैठक में व्यापारी नेता/व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने लोकतंत्र की मजबूती को अधिक से अधिक मतदान की अपील की। खोही के व्यापारियों ने समस्यायें रखीं। कहा कि अमावस्या में खोही बाजार जलेबी वाली गली को बैरिकेड कर प्रशासन ने बन्द कर दिया था। इससे वैशाखी अमावस्या में कारोबार नहीं हुआ। रविवार को व्यापारी नेता शानू गुप्ता की मौजूदगी में हुई बैठक में खोही के व्यापारियों ने प्रशासन के र्दुव्यवहार पर रोष जताया। वैशाखी अमावस्या पर्व पर हर अमावस्या की भांति व्यापारियों ने 20 कुंतल मिठाई तैयार कर दुकानों में सजायी थी। प्रशासन ने मिठाई वाली दुकानों की जलेबी वाली गली को बंदकर दिया था। ज्यादा मेला भी नहीं था। कामदगिरि परिक्रमा मार्ग खोही बाजार की मिठाई दुकानों की धूम दूर-दूर तक है। श्रद्धालु यहां से मिठाई ले जाते हैं। भोग-प्रसाद आदि को यहां की

 व्यापारी नेता शानू से दुखडा सुनाते कारोबारी।

मिठाइयां देश के कोने-कोने में जाती है। वैशाखी अमावस्या में पुलिस प्रशासन ने व्यापारियों के साथ जिस ढंग से र्दुव्यवहार किया, उससे दुकानदारों को भारी क्षति उठानी पडी। उनकी बनाई मिठाइयों की परवाह न कर 14 घंटे मिठाई वाली गली बन्द रही। श्रद्धालुओं को  भी दूसरे मार्ग की गली से गुजारा जा रहा था। 20 फीट चैड़े मार्ग को ब्लॉक कर आठ फीट चैडी गली को खोलकर जिस तरह से प्रशासन ने र्दुव्यवहार किया, उससे लगभग 20 कुंतल मिठाइयां खराब हो गईं। व्यापारी खासे परेशान हैं। तमाम व्यापारियों ने बताया कि तीन फीसदी ब्याज में पैसा लेकर मिठाइयां बनाई थी। प्रशासन के र्दुव्यवहार से गली ब्लॉक कर दी गई। श्रद्धालु यहां तक नहीं पहुंच सके। उधारी के ब्याज का पैसा कैसे चुकायेंगे। व्यापारियों की भरपाई कौन करेगा। ऐसी कार्रवाई की व्यापारियों ने निंदा कर कहा कि अमावस्या में अधिकारी अनावश्यक वसूली की फिराक में उन्हें परेशान करते हैं। व्यापारियों का कारोबार प्रभावित होता है। दीपावली अमावस्या मेला तक में ये मार्ग बन्द नहीं हुआ था। व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी देकर समस्या समाधान का भरोसा दिया। इस मौके पर खोही व्यापार संगठन अध्यक्ष गंगा प्रसाद केसरवानी, महामंत्री संदीप गुप्ता, मंत्री कृष्णा केसरवानी, उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, मंत्री राकेश केसरवानी, शिवम, नाथू प्रसाद, विष्णु, विजय गुप्ता, ऋतिक, राम भरोसे गुप्ता, विदित गुप्ता, लखन गुप्ता, मनोज गुप्ता, संजीव गुप्ता, पवन गुप्ता, दीपांशु, जमुना केसरवानी, रविशंकर गुप्ता, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, संतोष गुप्ता, चंदन गुप्ता, लोकनाथ केसरवानी, जयप्रकाश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, मनोज समेत सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages