प्रेक्षक की मौजूदगी में ईवीएम का हुआ रैंडमाइजेशन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 9, 2024

प्रेक्षक की मौजूदगी में ईवीएम का हुआ रैंडमाइजेशन

प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि भी रहे मौजूद

बांदा, के एस दुबे । लोकसभा सामान्य निर्वाचन संपन्न कराने के लिए 48-बाँदा निर्वाचन क्षेत्र की ईवीएम मशीनों के द्वितीय रैण्डमाइजेशन को सामान्य प्रेक्षक वी. कलाईराशि और जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के एनआईसी सेन्टर में किया गया। रैण्डमाइजेशन का कार्य लोकसभा सामान्य निर्वाचन के प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उनके समक्ष किया गया। ईवीएम मशीनों का रैण्डमाइजेशन लोकसभा

बैठक में मौजूद डीएम और प्रेक्षक

निर्वाचन क्षेत्र में लगने वाले विधानसभावार किया गया। रैण्डमाइजेशन के समय उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों को रैण्डमाइजेशन की प्रकिया के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी और आवश्यक सूचनायें उपलब्ध करायीं। इस अवसर पर समस्त एआरओ और उप निदेशक कृषि तथा सम्बन्धित अधिकारीगण और प्रत्याशी, उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages