पुलिस ने मारपीट का नहीं दर्ज किया मुकदमा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 13, 2024

पुलिस ने मारपीट का नहीं दर्ज किया मुकदमा

जिला अस्पताल में इलाज करवा रहे घायल, एसपी से लगाई गुहार

फतेहपुर, मो. शमशाद । थरियांव थाना क्षेत्र के आसिफपुर औरइया मजरे अचिंतपुर गांव में दो दिन पूर्व गांवदारी रंजिश के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के आधा दर्जन लोगों को जमकर मारापीटा। जिससे सभी घायल हो गए। घायल थाने पहुंचे। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया लेकिन प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिससे घायलों का मेडिकल परीक्षण नहीं हुआ। दो दिनों से घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं। घायलों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए मेडिकल परीक्षण किए जाने की गुहार लगाई है। 

अस्पताल में भर्ती मारपीट के घायल।

पुलिस अधीक्षक को भेजे गए शिकायती पत्र में आसिफपुर औरइया मजरे अचिंतपुर गांव निवासी रीता देवी पत्नी श्रीराम ने बताया कि 11 मई की सुबह सात बजे उसका लड़का ललित और अजीत शौचक्रिया के लिए खेत गए थे। जहां विपक्षी गनेंद्र अपने हाथ में डंडा लेकर पीछे से अजीत व ललित पर वार कर दिया। शोरगुल होते ही गांव के लोगों ने उसको जानकारी दी। वह और उसका पति, लड़का सुमित मौके पर पहुंचे तो हमलावर जितेंद्र, गुल्ला, विपिन, गनेंद्र, महेंद्र ने मां-बहन की गालियां देकर ललता और एकराय होकर उसके पति व अजीत पर प्रहार कर दिया। इतना ही नहीं ईंट से कुचलकर उसे भी मारा-पीटा। जिससे सभी लोग घायल हो गए। बीच-बचाव के बाद उन सभी की जान बच सकी। विपक्षीगण जान-माल की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ितों ने 1076 पर सूचना दिया। मौके पर पुलिस आई और सभी घायलों को अस्पताल में लाकर भर्ती करा दिया। पुलिस ने इस मामले में विपक्षीगणों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत नहीं किया। जिससे उनका मेडिकल परीक्षण नहीं हो सका। पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई कि हमलावर गजेंद्र, जितेंद्र, गुल्ला पुत्रगण सहदेव, विपिन पुत्र गुल्ला, महेंद्र पुत्र कल्लू के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने के लिए थरियांव थानाध्यक्ष को निर्देशित किया जाए। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages