शॉपिंग माल व चौराहों पर चला मतदाता जागरूकता अभियान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 13, 2024

शॉपिंग माल व चौराहों पर चला मतदाता जागरूकता अभियान

युवा विकास समिति स्वीप के तहत लगातार कर रही जागरूक

फतेहपुर, मो. शमशाद । युवा विकास समिति जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। सोमवार को लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न शॉपिंग मॉल, मुख्य चौराहा में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता अभियान का आयोजन किया। चुनाव प्रक्रिया में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रोत्साहित किया। सभी को वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। अभियान के दौरान समिति के सदस्यों ने लोगों को जागरूक किया। युवा

मतदाता जागरूकता अभियान चलाते समिति के पदाधिकारी।

विकास समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि सभी लोग 20 मई को मतदान केंद्र पहुंचकर वोट जरूर डालें। साथ ही कहा कि 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर से यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। इस मौके में जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा, नगर अध्यक्ष आफताब, मुकेश, सुशील अग्निहोत्री उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages