पीएम मोदी के आगमन को लेकर भाजपाईयों ने किया भूमि पूजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 11, 2024

पीएम मोदी के आगमन को लेकर भाजपाईयों ने किया भूमि पूजन

17 मई को हवाई अड्डा बड़े पुल के नजदीक होगी जनसभा 

फतेहपुर, मो. शमशाद । लोकसभा चुनाव के तहत प्रचार अब धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जहां भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के पक्ष में बिंदकी नगर में जनसभा कर चुके हैं वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए आगामी 17 मई को नेशनल हाईवे के हवाई अड्डा बड़े पुल के नजदीक मदरियापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उनकी चुनावी जनसभा को सफल बनाने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति समेत भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने कार्यक्रम स्थल पर भूमि भूजन किया। जिसके बाद विशाल सभा मंच एवं मंडाल बनाने की विधिवत शुरूआत हो गई।

भूमि पूजन में भाग लेते भाजपाई।

बताते चलें कि पीएम मोदी जिले में तीन बार भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बना चुके हैं। इस बार चौथी बार भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे। भूमि पूजन के दौरान लोकसभा प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान, जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय, पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, जिला संयोजक दिनेश बाजपेई, स्वरूप राज सिंह जूली, प्रवीण सिंह, पुष्पराज पटेल, संतोष द्विवेदी, कुलदीप भदौरिया, ज्योति प्रवीण, सुनिधि तिवारी, धनंजय द्विवेदी, कुलदीप भरौरिया समेत जिला पदाधिकारीमंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी ब्लॉक प्रमुख जिला पंचायत सदस्य, सभासद, शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारी समेत तमाम भाजपाई मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages