खबर का असर : आखिरकार दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 11, 2024

खबर का असर : आखिरकार दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी को बचा रही थी थाना पुलिस, एसपी की घुड़की के बाद जागी

फतेहपुर, मो. शमशाद । दुष्कर्म के आरोपी को अब तक बचा रही थाना पुलिस को घटना की खबर मीडिया में प्रकाशित होने पर एसपी की घुड़की के बाद आखिरकार सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने को मजबूर होना पड़ा। खागा थाना क्षेत्र निवासी 14 वर्षीय किशोरी के साथ 24 अप्रैल को ग़ांव के ही एक युवक पर तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का आरोप है। घटना के बाद पीड़ित परिवार द्वारा थाने में सूचना देकर दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने की घटना को दर्शाते हुए आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शिकायती पत्र दिया था। परिजनों की तहरीर के बाद थाने की पुलिस ने आरोपी से सेटिंग गेटिंग करके पहले तो पीड़ितों को कई दिनों तक एफआईआर नहीं लिखी। परिजनों के एसपी से मिलने के बाद पुलिस ने शिकायत तो दर्ज की लेकिन यहां भी खेल कर दिया पीड़ित की ही तहरीर को बदलकर दुष्कर्म की जगह छेड़छाड़ की घटना दर्शकर मुकदमा दर्ज कर मामले को इतिश्री कर लिया था। वही पीड़ित परिवार की शिकायती पत्र बदलने समेत पुलिस की कारगुज़ारियों की

पुलिस टीम की गिरफ्त में दुष्कर्मी।

जानकारी पीड़ित के पिता ने महिला आयोग, बाल आयोग, डीजीपी समेत अन्य अफसरों को देने के साथ ही मीडिया से भी साझा की थी। मीडिया में सामने आने पर समाचार पत्र में प्रमुखता से खबर छपने के बाद पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। एसपी के निर्देश के बाद हरक़त में आई पुलिस ने आरोपी पर दुष्कर्म व पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित परिजनों ने पुलिस अधीक्षक का आभार जताते हुए बेटी के दुष्कर्मी को कड़ी सजा दिलाये जाने की मांग किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages