सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में विजन 20-20 की आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 15, 2024

सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में विजन 20-20 की आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला

निदेशक एवं प्रशासक स्तर के लोगो ने किया इस कार्यशाला में प्रतिभाग

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि - संत रणछोड़दास जी महाराज द्वारा स्थापित अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध संस्थान सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में विजन 20-20 की  एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न प्रतिष्ठित  संस्थानों के निदेशक एवं  प्रशासक स्तर के लगभग 40 लोगो ने  प्रतिभाग किया। जिसका मुख्य उद्देश्य नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र सारे छोटे बड़े संस्थान जो नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार काम कर रहे है सब एक साथ मिलकर काम करे और सब आपस में अपने अपने अनुभव साझा कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करे। कार्यशाला का उद्घाटन श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी डा बी  के जैन, विजन 20-20 के ट्रेजरर कुलदीप सिंह,  प्रसो फाउंडेशन के प्रेसीडेंट जी वी एस मूर्ति,  सेवा फाउंडेशन से ग्लोबल के  ट्रेनर अरुण आचार्या, साइट सेवर के स्टेट प्रोग्राम लीड प्रमोद त्रिपाठी, विजन 20-20 इंडिया की प्रोग्राम मैनेजर कल्पना यादव , एवं ट्रस्टी डा  इलेश जैन  एवं विभिन्न संस्थानों से कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले सभी  प्रतिभागियों ने  गुरु पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया।


तत्पश्चात डा बी के जैन एवं डा ईलेश  जैन ने मुख्य अतिथियों का   पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए ट्रस्टी डा इलेश जैन कहा कि विजन 20-20 एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके जरिए हम सब अपनी अपनी समस्याएं एक दूसरे के सामने रख सकते है और सरकार तक भी पहुंचा सकते है कोई भी संस्थान छोटी बड़ी नही होती है सब अपने अपने स्तर से अच्छा काम करती है और हर संस्थान किसी न किसी क्षेत्र में एक्सपर्ट होती है इसलिए सबको बिना हिचक के आपस में एक दूसरे से अपने अपने अनुभव साझा करना चाहिए साथ ही प्रदेश स्तर पर अगर कमेटी सब बना ले तो और बेहतर काम हम सब लोग कर सकते है। वहीं ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं डायरेक्टर डा बी के जैन सबका स्वागत अभिनंदन  ब्यक्त करते हुए कहा कि अगर संगठित होकर सब काम करेगे तो  निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी अगर टीम मजबूत होगी तो काम भी अच्छा होगा, उन्होंने बताया कि मेरे अनुभव से आज तक अगर सफलता मिली है तो एक साथ जब संस्थाने, एन जी ओ और सरकार ने मिलकर काम किया है तब मिली उदाहरण के तौर पर उन्होंने पोलियो और अंधत्व निवारण को बताया इसलिए ज्यादा से ज्यादा अंधत्व के क्षेत्र में काम करने वाली संस्थानों को इस विजन 20-20 प्लेटफार्म में जुड़ना चाहिए और जब संगठन मजबूत होगा और कोई बात या अपनी समस्या  संगठित होकर सरकार के सामने  रखेंगे या लेकर जायेगे तो जरूर आपकी सुनवाई होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages