योग से होने वाले लाभ की दी जानकारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 15, 2024

योग से होने वाले लाभ की दी जानकारी

आज से 21 जून तक होंगे योगाभ्यास

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की श्रंृखला में योग सप्ताह 15 से 21 जून तक का शुभारम्भ अटल पार्क कोठी तालाब पार्क में सवेरे छह बजे हुआ। बतौर मुख्य अतिथि/नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, सीडीओ श्रीमती अमृतपाल कौर, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, ईओ लालजी यादव ने दीप जलाकर किया। शनिवार को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बांदा/चित्रकूट डा नरेन्द्र बहादुर सिंह के निर्देश पर सीडीओ श्रीमती अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में शासन से निर्धारित योग प्रोटोकाल अनुसार योग स्वयं एवं समाज के लिये शुरू हुआ। मुख्य योग प्रशिक्षक श्रीमती मंजू केशरवानी, नरेन्द्र नारायण चन्द्रवंशी, आयुर्वेद विभाग के सभी योग प्रशिक्षक व योग सहायकों ने यौगिक क्रियाओं का प्रदर्शन किया। सवेरे छह से आठ बजे तक लोगों को योगाभ्यास कराया। योग की उपयोगिता व लाभ नोडल अधिकारी डा आशुतोष तिवारी ने बताई। सीडीओ ने सप्ताह के कार्यक्रमों की जानकारी दी। 18 जून को गणेश बाग परिसर, 20 जून को रामघाट, 21 जून को स्पोर्टस स्टेडियम कर्वी में सामूहिक योगाभ्यास से समापन होगा। आज के योगाभ्यास में तीन सौ लोगों ने हिस्सा लिया।

 अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारम्भ करते अध्यक्ष व भाजपा जिलाध्यक्ष आदि।

15 से 21 जून तक योग सप्ताह के तहत ऐतिहासिक स्थलों, पार्को, प्रत्येक तहसील परिसर, ब्लाक परिसर, ग्राम पंचायतों, नगर पालिका, महाविद्यालयों, स्कूलो, हेल्थ वेलनेस सेन्टर, योग वेलनेस सेंटर, आयुर्वेदिक चिकित्सालय, यूनानी चिकित्सालय, होम्योपैथी चिकित्सालय, सीएचसी, पीएचसी में योग होंगे। समापन अध्यक्ष नगर पालिका नरेन्द्र गुप्ता ने कर यौगिक क्रियाओं के लाभ पर रोशनी डाली।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages