दबंगों ने पीट-पीटकर दलित की निर्ममता से की हत्या - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 15, 2024

दबंगों ने पीट-पीटकर दलित की निर्ममता से की हत्या

हत्यारों की गिरफ्तारी को हो रहे प्रयास: सीओ

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । रैपुरा थाना क्षेत्र के हनुमानगंज लौरी गांव में दबंगों ने एक आदिवासी मजदूर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। उसकी इलाहाबाद में इलाज दौरान मृत्यु हो गई। राजापुर सीओ श्रीमती निष्ठा उपाध्याय ने बताया कि टीम बनाकर हत्यारों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। घटना को हत्या में तरमीम किया है। आदिवासी मजदूर की दबंगों ने पिटाई कर अधमरा करने की ये घटना 12 जून को अंजाम दी थी। बताया गया कि रैपुरा थाने के हनुमानगंज लौरी का बडकू कोल पुत्र रामनिहोरे कोल को 11 जून को रात आठ बजे वीरेन्द्र सिंह पुत्र श्यामलाल सिंह ने पहले शराब पिलाई। फिर फ्रिज से पानी लाने को कहा। पानी लाने में देर होने पर जातिसूचक गालियां देते हुए जमकर पिटाई की। फिर वहां शैलेन्द्र सिंह उर्फ शीलू पुत्र अभिलाष सिंह, सुशील सिंह

 दलित की मौत की सूचना पर लालतारोड में पहुंची एक दर्जन महिलायें।

पुत्र हरिनारायण सिंह आ गये। शीलू ने वीरेन्द्र के यहां से शराब लाकर पिलाई। वीरेन्द्र के घर के पास ले गये। उसकी जमकर पिटाई कर हाथ-पैर तोड दिये। इस कदर पीटा कि वह अधमरा हो गया। उसे प्रेम सिंह के खेत में फेंक आये। सवेरे पत्नी व मां तथा प्रधान की मदद से वह अस्पताल पहंुचा। अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर हुआ। वहां से प्रयागराज रेफर कर दिया गया। वहां इलाज दौरान उसकी मृत्यु हो गई। सीओ राजापुर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय ने बताया कि बडकू कोल के मृत्यु की सूचना मिली है। पूर्व की धाराओं में हत्या की धारा तरमीम कर दी गई है। हत्यारों की गिरफ्तारी को प्रयास जारी हैं। सूत्रों ने बताया कि कौशाम्बी विधायक पल्लवी पटेल के हत्यारे रिश्तेदार बताये जाते हैं। लोगों ने बताया कि थानाध्यक्ष हत्यारों की गिरफ्तारी में टाल-मटोल कर रहे हैं। मृतक के परिजनों ने बताया कि दबंग किस्म के हत्यारे उन पर मामले में सुलह का दबाव बना रहे हैं। परिजनों ने जानमाल की आशंका भी जताई है। मौत की सूचना पर लौरी गांव की एक दर्जन से ज्यादा दलित महिलायें लालतारोड पहुंचकर दबंगों की गिरफ्तारी की मांग उठाई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages