भ्रष्टाचार की भेंट चढी इंटरलाॅकिंग सडक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 15, 2024

भ्रष्टाचार की भेंट चढी इंटरलाॅकिंग सडक

ठेकेदार रवि त्रिपाठी का कारनामा

मानिकपुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मानिकपुर ब्लाक के डोंडामाफी गांव में विधायक निधि से हो रहे इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य में ठेकेदार रवि त्रिपाठी लाल बालू के स्थान पर क्रशर की डस्ट अव घटिया तीन नम्बर की ईंट का प्रयोग कर रहा है। इंटरलाॅकिंग कार्य में सीमेन्ट-बालू का कहीं प्रयोग नहीं हो रहा। इंटरलाॅकिंग निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के खेल का खुलासा शनिवार को हुआ। बताया गया कि मानिकपुर ब्लाक के डोंडामाफी में विधायक निधि से बन रहे

 घटिया सामग्री से बन रही सडक।

इंटरलाॅकिंग निर्माण कार्य में ठेकेदार रवि त्रिपाठी नदी की बालू का प्रयोग न कर क्रशर डस्ट का प्रयोग कर रहा है। उसकी मनमानी इस कदर है कि कोई कुछ नहीं बोल रहा। ठेकेदार मानक को ताक में रखकर निर्माण कार्य कर रहा है। गुणवत्ताविहीन कार्य कर ठेकेदार सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है। ठेकेदार के भ्रष्टाचार पर अधिकारी कब अंकुश लगायेंगे। यही हाल रहा तो इंटरलॉकिंग बरसात में उखड जायेेगी। इस भ्रष्टाचार पर जिम्मेदार ध्यान क्यों नहीं दे रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages