मतगणना स्थल नहीं ले जा सकेंगे कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 1, 2024

मतगणना स्थल नहीं ले जा सकेंगे कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस

जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल में पहुंचकर तैयारियों का लिया जायजा

लोनिवि अधिकारियों को मतगणना पंडाल के कार्यों को पूरा करने के निर्देश

मतगणना के दौरान मतगणना कर्मियों को गर्मी से बचाने को लगाए जाएंंगे कूलर

पेयजल व्यवस्था के साथ ही वाहनों की पार्किंग तय करना जरूरी, बैरिकेडिंग भी लगाएं

बांदा, के एस दुबे । मतगणना आगामी चार जून को होनी है। दो दिन शेष बचे हैं। मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों का शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस मतगणना स्थल नहीं ले जा सकेंगे। इसके साथ ही डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पंडाल तैयार कने के साथ ही बैरिकेडिंग बनाए जाने, पेयजल का पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि मतगणना कर्मियों को गर्मी से बचाने के लिए मतगणना स्थल पर कूलर भी लगाए जाएंगे। वाहनों के लिए पार्किंग स्थल भी बनाया जाएगा। इसके पूर्व डीएम ने ईवीएम मशीनों की सुरक्षा का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट संदीप, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और निर्वाचन से जुड़े संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

मतगणना स्थल का निरीक्षण करतीं डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, साथ में एसपी अंकुर अग्रवाल

मतगणना स्थल पर रहेंगी ये व्यवस्थाएं

  • - मतगणना के लिए विशाल पंडाल तैयार किया जाएगा
  • - मतगणना पंडल के बाहर बैरिकेटिंग की व्यवस्था की जाएगी
  • - बैरियर लगाए जाने के साथ ही पेयजल का बेहतर इंतजाम होगा
  • - वाहनों की पार्किंग के लिए भी स्थल चयन कर पार्किंग बनाई जाएगी
  • - नगर पालिका बड़े डस्टबिन रखने के साथ मोबाइल शौचालय लगाएगी
  • - मतगणना स्थल पर गर्मी से बचने के लिए कूलर भी लगाए जाएंगे

मंडी समिति में अधिकारियों को निर्देशित करतीं जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल

प्रत्येक विधानसभा की मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगेंगी

बांदा। प्रत्येक विधानसभा की मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई जांएगी। मतगणना कार्मिकों के साथ माइक्रोआब्जर्वर की भी ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही विधानसभा वार अलग-अलग रिजर्व कर्मचारी भी मतगणना कार्य के लिए ड्यूटी में लगाई गई है। डीएम ने निर्देश दिए की मतगणना दिवस पर स्ट्रांग रूम एवं कॉरिडोर से ईवीएम मशीन मतगणना पंडाल तक ले जाने के कार्य संबंधित एआरओ तथा तहसीलदार की देखरेख में किया जाएगा। मतगणना के दिन कोई भी प्रत्याशी और एजेंट अपने साथ मोबाइल फोन, कैलकुलेटर अथवा कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस मतगणना स्थल पर नहीं ले जा सकेंगे। डीएम ने उन्होंने मतगणना दिवस पर मतगणना स्थल मंडी समिति के सभी आवश्यक स्थान मे सुरक्षा व्यवस्था व वाहनों की पार्किंग आवागमन की व्यवस्था रखे जाने के संबंध में निर्देश दिए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages