सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने खोला मोर्चा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 27, 2024

सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने खोला मोर्चा

डीएम को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा, कार्रवाई की मांग

जूनियर इंजीनियर की साजिशन की गई हत्या, एजेंसी सेक कराई जाए जांच

बांदा, के एस दुबे । सिंचाई विभाग प्रखंड तृतीय के जूनियर इंजीनियर विकास कुमार की मध्य प्रदेश के मझगांय नहर कोठी में शव मिलने का मामला तूल पकडता जा रहा है। हालांकि पुलिस इसको हादसे का रूप देकर निपटाने में तुली है, लेकिन सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के पदाधिकारियों ने मोर्चा खोलते हुए गुरुवार को डीएम को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपकर मामले की जांच एजेंसी से कराए जाने की मांग की है। गौरतलब हो कि २५ जून को जूनियर इंजीनियर विकास कुमार मझगांय अनुभाग के कार्यों का निरीक्षण करने के लिए मप्र गए हुए थे। देर हो जाने के कारण वह रात में मझगांय नहर कोठी में ही रुक गए। अगले दिन २६ जून को पता चला कि नहर कोठी में रात के समय विश्रा करते समय उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ जाने से उनकी मौत हो गई। वहां उपस्थित

जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए इंजीनियर्स संघ पदाधिकारी

कोठी के प्राइवेट चौकीदार व उसके पिता ने जूनियर इंजीनियर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ लाए। वहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अजयगढ़ थाने के थाना प्रभारी बखत सिंह ने प्राइवेट चौकीदार जयकरण यादव के पिता कल्ला यादव की दी गई तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। घटना के बारे में जैसे ही संघ पदाधिकारियेां को पता चला वह मौके पर पहुंचे। संघ पदाधिकारियों ने कहा है कि इस घटना को लापरवाही एवं विधि के विरुद्ध तौर से किया जा रहा था। ऐसी परिस्थिति में थानाध्यक्ष से निष्पक्ष जांच की उम्मीद करना बेमानी होगा। डिप्टी कलेक्टर से संघ पदाधिकारियों ने किसी अन्य एजेंसी से जांच कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर संघ के जनपद अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप के अलावा सचिव चद्रप्रकाश और सभी पदाधिकारीगण मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages