गुटखा कारोबारियों से हुयी लूट का खुलासा- चार लुटेरे दबोचे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, June 3, 2024

गुटखा कारोबारियों से हुयी लूट का खुलासा- चार लुटेरे दबोचे

लूट के दो लाख 20 हजार, दो बाइक, तमंचा-कारतूस -चाकू बरामद

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मानिकपुर के गुटखा कारोबारी से लूट करने वाले चार लुटेरों को दो लाख बीस हजार रुपये, मोटरबाइक, तमंचा, कारतूस, चाकू समेत दबोचने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने राघव प्रेक्षागार में पत्रकारों से कहा कि 25 मई को कल्याणपुर जंगल में मानिकपुर के गुटखा व्यापारी हंसराज केशरवानी व दिलीप केशरवानी मोटरबाइक से रोज की भांति कल्याणपुर जंगल से होते हुए गुटखा लेने सतना जा रहे थे। चार बदमाशों ने दो मोटरबाइकों से पीछा कर उनसे तीन लाख 43 हजार रुपये छीनकर भाग गये। मानिकपुर पुलिस व एसओजी टीम ने दो जून की रात नारायण कुमार गुप्ता उर्फ छोटू पुत्र स्व विजय कुमार गुप्ता वीरपुर मजरा झखौरा थाना धारकुण्डी जिला सतना मप्र, यासीन

 पुलिस गिरफ्त में लुटेरों पर बताते एसपी।

हसन उर्फ हसीन पुत्र नूरुल हसन घोघर कन्या पाठशाला सिटी कोतवाली रीवा मप्र, रविकान्त यादव पुत्र स्व सीताराम यादव सेलौरा मजरा झखौरा थाना धारकुण्डी जिला सतना व अयूब खान उर्फ राहत पुत्र जुम्मन खान मोहल्ला निपनिया सिटी कोतवाली रीवा मप्र को दबोचकर कब्जे से दो लाख बीस हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त मोटरबाइक, तमंचा, कारतूस, चाकू आदि बरामद किया। चारों का आपराधिक इतिहास है। टीम में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर श्रीमती रीता सिंह, निरीक्षक अपराध प्रभुनाथ यादव, दरोगा मुकेश सिंह परिहार, दरोगा रामेश्वर प्रसाद, दरोगा राजोल नागर, दरोगा यूटी पवन चैधरी, सिपाही दीपक कुमार, कमलेश कुमार, प्रमोद पासवान, महिला सिपाही अंशु सैनी व एसओजी/सर्विलांस टीम के निरीक्षक एमपी त्रिपाठी, दीवान जितेन्द्र कुमार, सिपाही रोहित सिंह, ज्ञानेश मिश्रा, रोशन, राघवेन्द्र व गोलू भार्गव शामिल रहे। प्रेसवार्ता में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ मऊ जयकरन सिंह मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages