किसान खुदकुशी मामले में कांग्रेसियों ने सीएम को भेजा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 27, 2024

किसान खुदकुशी मामले में कांग्रेसियों ने सीएम को भेजा ज्ञापन

जिम्मेदार अधिकारियों पर समुचित कार्रवाई किए जाने की मांग 

पीड़ित परिवार को पचास लाख का मुआवजा दिए जाने की उठाई आवाज

फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा तहसील क्षेत्र के ग्राम पाई में प्रशासन के गलत व्यवहार से आहत हुए किसान रविकरन सिंह के खुदकुशी किए जाने के मामले में कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर जिम्मेदार अधिकारियों पर समुचित कार्रवाई किए जाने के साथ ही पीड़ित परिवार को पचास लाख रूपए का मुआवजा दिए जाने की आवाज उठाई। कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान एवं शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा की संयुक्त अगुवई में कलेक्ट्रेट पहुंचा और सीएम को संबोधित डीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया कि प्रकरण में संलिप्त चकबंदी विभाग के अधिकारियों एवं तत्कालीन उप जिलाधिकारी अतुल कुमार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जाए। साथ ही मृतक के परिवार को पचास लाख रुपए मुआवजे के तौर पर देकर उसकी जमीन की माप करा कर परिवार को कब्जा

डीएम को ज्ञापन सौंपता कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल।

दिलाया जाए। जिससे गरीब किसान के परिवार को उचित न्याय मिल सके। जिलाध्यक्ष का कहना रहा कि पार्टी हर गरीब एवं असहाय व्यक्ति की आवाज बनकर हरसंभव उसके साथ आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार खड़ी है। इस प्रकरण में भी जब तक मृतक रवि करन सिंह के परिवार को पूर्ण न्याय नहीं मिल जाता, तब तक कांग्रेस के सिपाही पीछे नहीं हटेंगे। शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने भी कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीबों व समाज के निचले स्तर के लोगो के साथ खड़ी रही है और आज हम उसी सिद्धांत पर कायम हैं। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ नेता महेश द्विवेदी, मणि प्रकाश दुबे, आशीष गौड़, देवी प्रकाश दुबे, राजन तिवारी, जब्बर सिंह, मोहसिन खान, सईद उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages