दीक्षांत समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शानदार प्रदर्शन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, June 26, 2024

दीक्षांत समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शानदार प्रदर्शन

रेलवे सामुदायिक भवन में किया गया भव्य आयोजन

बांदा, के एस दुबे । रेलवे सामुदायिक भवन में बुधवार को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ व नटराज संगीत महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन प्रतिभा विकास कार्यशाला का दीक्षांत समारोह आयोजि किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ गायन विभाग के 30 छात्र-छात्राओं के द्वारा राग यमन जिसके बोल हरि चरण चित धरिए मितवा एवं राग भैरवी डगर चलत छेड़े श्याम तथा भजनों की सुंदर प्रस्तुतियां बाल कलाकार यति केला, इवान देवांश, विनायक अग्रवाल के द्वारा क्रमश: हरि सुंदर नंद मुकुंदा हरि नारायण हरि बोल एवं अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम तथा छोटी-छोटी गईया छोटे-छोटे ग्वाल आदि भजन गए वहीं गायन विभाग के अन्य छात्राओं ने दुनिया चले ना श्री राम के बिना राम जी चले ना हनुमान के बिना तथा नटराज स्तुति नटराज राज नमो नम: पर सुंदर भजन प्रस्तुत किया तत्पश्चात नृत्य विभाग सुश्री अनुपम त्रिपाठी के निर्देशन में नटराज स्तुति की गई जिसमें आराध्या सौम्या पार्थिवी,प्राची,अंशिका, तान्या ,ज्योति,आदि ने अपनी प्रस्तुति दी इसके पश्चात अकादमी द्वारा आए प्रशिक्षक राम

नृत्य प्रस्तुत करतीं कलाकार

प्रकाश मिश्रा जी ने लखनऊ घराना ,जयपुर घराना, बनारस घराना एवं दिल्ली की तीन ताल में तत्कार प्रस्तुति की यह प्रस्तुति 35 छात्रों द्वारा एक साथ जब मंच में की गई तो 1000 दर्शकों ने भाव मुग्ध होकर अचंभित  रूप में कार्यक्रम को देखा और खड़े होकर तालियों से अभिवादन किया। इसके बाद आमद फरमाइशी चक्करदार तथा गत भाव एवं एक ताल में ठुमरी का गायनवा नृत्य प्रस्तुत किया गया ,जिस पर तबला संगत रायबरेली से पधारे तबला वादक मुकेश कुमार ने की इसी क्रम में भाव नृत्य की प्रस्तुति कुमारी देवासी गुप्ता के निर्देशन में संस्कार भारती ध्येय गीत पर नृत्य एवं नमामि नमामि क्रिया। नृत्य में आयुषी ,सृष्टि खुशी, अर्ची , अनुष्का अर्पिता अंशिका आदि ने प्रस्तुति दी। इसी क्रम में शेषाद्री शुक्ला के नृत्य निर्देशन में बेबी डांस की सुंदर प्रस्तुति हुई। जिसमें शिशु बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी ओ मेरी मां ओ मेरी मां इतनी सी हंसी इतनी सी खुशी आदि नृत्य पर मनमोहक प्रस्तुति दी। मुर्शीद खेले होली का सुंदर क्रिया नृत्य छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किया। जिसमें आराध्या सौम्या वेदनशी देवासी आयुषी आरती अंशिका माया अंजलि मनीषा अर्पिता प्राजंलि आदि ने प्रस्तुति तथा नृत्य की श्रृंखला में अंतिम प्रस्तुति थी महत्व की रही। जिस पर एक मां बच्ची को जन्म देती है और समाज किस प्रकार से उसको हर पल नष्ट करने का प्रयास करता है इस पर मां की ममता जागृत होती है और वह अपने बेटी की रक्षा करने का प्रण लेते हुए हमेशा नारी भक्ति है नारी शक्ति है आदि का दर्शन देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया । इस पर मुख्य वक्ता लवलेश सिंह ने आदर्श कथा सुनाई और कहा वास्तव में इतने कार्यक्रमों को जिस प्रकार से तैयार किया जाता है तो वह शिक्षक शिक्षिक तो बधाई के पात्र हैं ही साथ में अभिभावक भी उतने ही बधाई के पात्र हैं और यह नटराज संगीत महाविद्यालय रूपी एक अद्भुत कला का मंदिर बन चुका है जो वट वृक्ष की तरह अनवरत प्रगति की ओर गतिमान है ऐसे संस्थान के लिए और अधिक उत्थान हेतु हम सभी समाजसेवियों को भी प्रयास करना चाहिए।

मौजूद लोग

इस अवसर पर विशेष रूप से सहयोग आचार्य जयचंद्र जी, दयानंद सिंह ,श्याम सुंदर ,अमन यादव आदि का रहा। कार्यशाला के प्रशिक्षक के रूप में सुगम संगीत के प्रशिक्षक विजय सेन कथक नृत्य के प्रशिक्षक राम प्रकाश मिश्रा तंत्र वाद्य प्रशिक्षण का मंजू देवी, चित्रकला प्रशिक्षक हरिनारायण मिश्रा, तबला वादन प्रशिक्षक राम केदार द्विवेदी ,ढोलक वादन प्रशिक्षिका किरण सेठी ,सेमी क्लासिकल प्रशिक्षिका सुश्री अनुपमा त्रिपाठी,भाव नृत्य पप्रशिक्षिका देवासी गुप्ता एवं शेषाद्री शुक्ला आदि का रहा जिन्हे शील्ड प्रदान कर सम्मान एवं आभार किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से मानस किंकर रामप्रताप शुक्ला, अमित सेठ भोलू ,समाजसेवी व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज जैन, राजकुमार राज ,संजय काकोणीय, शैलेश कुमार, राजकुमारी गुप्ता प्रभा गुप्ता, रीता गुप्ता ,किरण सेठी, नीरज सोनी, श्रीमती केला पत्नी सिटी मजिस्ट्रेट बांदा शिवकुमार गुप्ता ,सबल सिंह राज डॉक्टर राजेंद्र सिंह, डॉक्टर शिव प्रकाश सिंह चंद्रप्रकाश ,योगेश कुमार, संदीप श्रीवास्तव गोलू रामराज वेदाचार्य ,इंजीनियर ओमप्रकाश मसुरहा,अभिषेक सिंह पटेल, पंकज सिंह जिला अध्यक्ष शिक्षक महासंघ, विनोद शिवहरे, संजय श्रीवास्तव प्रवक्ता सेंट जेवियर स्कूल आदि सहित 753 महिला पुरुष दर्शक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम  गायन से किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages