योग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 20, 2024

योग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी

आज होंगे प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कृत

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस सीडीओ अमृतपाल कौर के निर्देश पर जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में चिकित्साधिकारी भदेहदू डा अखिलेश पटेल, चिकित्साधिकारी अतरौलीमाफी डा धीरेन्द्र कुमार, नोडल चिकित्साधिकारी पहाडी डा मुकेश पांडेय की देखरेख में हुआ। गुरुवार को योग प्रशिक्षक राजधर ने कहा कि योग प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय उफरौली रामनगर के बालक राज, दीपांशु, अंकुर, मोहित, शिवम, वीरू व बालिकाओं में आशी मिश्रा, दिव्या, किरन देवी, प्रभा देवी ने हिस्सा लिया। गरुणासन, पश्चिमोत्तनासन, अर्ध-मत्स्येन्द्रासन, गोमुखासन, कुक्कुटासन, बकासन, अकर्ण धनुरासन, उष्ट्रासन, सर्वागासन, चक्रासन आदि योग मुद्रा

प्रतियोगिता में हिस्सा लेते छात्र-छात्रायें।

प्रतियोगिता में प्रभा देवी कक्षा सात ने 87 अंक पाकर प्रथम स्थान, अंकुश कुमार कक्षा आठ ने 82 अंक पाकर द्वितीय स्थान, दीपांशु कक्षा आठ ने 79 अंक पाकर तीसरा स्थान हासिल किया। जिला व्यायाम शिक्षक दयानन्द सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में जिन छात्र- छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है, उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पुरस्कृत किया जायेगा। इस मौके पर योग प्रशिक्षक राजधर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सीतापुर, निर्णायक मंडल में शिक्षिका राजकुमारी, जिला व्यायाम शिक्षक दयानन्द सिंह, ब्लाक व्यायाम शिक्षक रामनगर धर्मराज मिश्रा, ब्लाक व्यायाम शिक्षक महेन्द्र कुमार सिंह, ब्लाक व्यायाम शिक्षक पहाड़ी रामनारायण साहू, शिक्षक विक्रमादित्य मिश्रा आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages