हम सबने मिलकर ठाना है, नशे को दूर भगाना है - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 1, 2024

हम सबने मिलकर ठाना है, नशे को दूर भगाना है

डा. अनुराग ने विनोबा नगर में नशामुक्ति हेतु चलाया जागरूकता अभियान

फतेहपुर, मो. शमशाद । तुम भी जागो, औरों को भी जगाओ नशे के नुकसान हर एक को बताओ के भाव से शुक्रवार को प्रातः आठ बजे विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने विनोबा नगर में नशामुक्ति हेतु जागरूकता अभियान हेतु गोष्ठी व लू के प्रकोप से बचाव हेतु होम्योपैथिक औषधि वितरण किया। डॉ अनुराग ने कहा कि ऐसी वस्तुओं का सेवन कदापि न करें जिन्हें हमें थूकना पड़े। अपने मुख को कूड़ादान न बनाएं। उसी पैसे से अच्छी वस्तुएं खाएं व ऊर्जा प्राप्त करें। समाज में भी अपना योगदान दें। अपने जीवन को स्वस्थ व सुखमय बनाने हेतु नशे की किसी भी प्रकार की वस्तुओं का उपयोग बिल्कुल न करें। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संरक्षक महेंद्र

नशे के प्रति आमजन को रैली निकालकर जागरूक करते रेडक्रास चेयरमैन व अन्य।

शुक्ल ने कहा कि तंबाकू उत्पादों के सेवन से कैंसर जैसी बीमारियां होने का खतरा रहता है जिसका इलाज भी बहुत महंगा है तत्पश्चात डॉ अनुराग ने उपस्थित सभी नागरिकों व बच्चों को लू के प्रकोप से बचाव हेतु होम्योपैथिक औषधि प्रदान की। डॉ अनुराग ने नशामुक्ति हेतु सभी को संकल्प दिलाया। फिर सभी ग्रामीणों के साथ मिलकर नशामुक्ति का संदेश देने हेतु विनोबा नगर गांव में रैली निकाली। सभी ग्रामीण हम सबने मिलकर ठाना है, नशे को दूर भगाना है के नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर सर्वेश गुप्ता, आचार्य रामनारायन सहित इंडियन रेडक्रास सोसाइटी दिव्यांग प्रकोष्ठ संयोजक चैतन्य कुमार उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages