असदुद्दीन ओवैसी की सांसदी निरस्त कर चुनाव लडने पर लगे रोक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, June 26, 2024

असदुद्दीन ओवैसी की सांसदी निरस्त कर चुनाव लडने पर लगे रोक

कानपुर, संवाददाता - आज  केशव मधुवन सेवा समिति, केशव नगर की आवश्यक बैठक राजेन्द्र अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें भारत सरकार  की अठारहवीं लोकसभा के सपथ ग्रहण समारोह में सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा जय फिलिस्तीन बोल कर भारतीय संविधान का अपमान किया गया इससे   जहां एक ओर पूरा देश अपमानित अनुभव कर रहा है, वहीं दूसरी ओर इनकी विश्वसनीयता पर प्रश्चिन्न लग गया है।  राजेन्द्र अवस्थी ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह वो लोग है जो भारत  में पैदा हुए, भारत की मिट्टी का अन्न खा कर बड़े हुए, भारत के संसाधनों का उपयोग कर सुखमय जीवन यापन कर रहें है और भारतीय संविधान में मिले अधिकारों की वजह से वर्षों से सांसद बन के सम्मान व सुविधाओ का उपभोग कर रहे हैं पर भारत माता की जय बोलने में तो परहेज करते है


किन्तु भारत की संसदीय परंपरा का अपमान करने में उन्हें जरा भी संकोच नहीं है। हम सभी जन भारत सरकार से मांग करते है कि संविधान का अपमान करने वाले सांसद असदद्दुन ओवैसी की संसद सदस्यता तुरन्त निरस्त की जाय और कम से कम दस साल तक चुनाव लडने में रोक लगे। आज की सभा में प्रमुखरूप से  श्री श्याम बिहारी शर्मा, श्री राम उत्तम, प्रदीप त्रिपाठी, राधा कृष्ण त्रिपाठी, राज कुमार शर्मा, चंद्र भूषण मिश्रा, योगेश दीक्षित,राम प्रकाश पाण्डेय, बी. के.तिवारी,महेश सिद्धवानी, ओम प्रकाश गौतम, पंकज अग्रवाल,रोजी भाई, सालिग राम शर्मा, कप्तान सिंह, रेखा दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages