नाला भूमि पर अवैध निर्माण रोकने के तहसीलदार ने दिये आदेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, June 26, 2024

नाला भूमि पर अवैध निर्माण रोकने के तहसीलदार ने दिये आदेश

नाले को भी नहीं छोड रहे दबंग भू-माफिया

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कर्वी ब्लाक के लोढवारा गांव में दबंग भू- माफिया सरकारी/सार्वजनिक जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा कर निर्माण करा रहे हैं। सार्वजनिक भूमि का मामला एडीएम न्यायालय में विचाराधीन है। भू-माफिया अवैध ढंग से निर्माण कार्य में जुटे हैं। कर्वी ब्लाक के मुख्यालय से सटे लोढवारा गांव में भू-माफियाओं के सार्वजनिक भूमि पर निर्माण का खुलासा बुधवार को हुआ। ग्रामीण राहुल यादव ने तहसीलदार कर्वी को लिखे पत्र में निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की थी। बताया कि एडीएम व एसडीएम सदर न्यायालय में मामला विचाराधीन है। गाटा संख्या 1369, 1370, 1371, 1372 विवादित भूमि है। प्रधान ने वाद दाखिल किया था। इन नंबरों पर नाले की भूमि है। तीन-चार

 नाले पर निर्माण करते भू-माफिया।

गांवों का पानी नालों से निकलता है। नाले की जमीन पर जगमोहन पुत्र भोंदू व तीन-चार अन्य लोग अवैध ढंग से निर्माण कराकर नाले को रोक रहे हैं। नाले की भूमि पर निर्माण हुआ तो बाढ़ आने पर गम्भीर दशा का सामना करना पडेगा। नाले का पानी लोगों के घरों में घुसेगा। इससे हालात विकराल होंगे। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए सदर तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक/लेखपाल को सार्वजनिक भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य की जांचकर निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए हैं।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages