मतगणना कार्या को लेकर डीएम ने नोडल अधिकारियों को दिए निर्देश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 1, 2024

मतगणना कार्या को लेकर डीएम ने नोडल अधिकारियों को दिए निर्देश

आयोग के निर्देशानुसार कार्य करे अफसर

फ़तेहपुर, मो. शमशाद । 49 संसदीय क्षेत्र के लोक सभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सी. इंदुमती व पुलिस अधीक्षक उदयशंकर सिंह की अगुवाई में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में नामित नोडल अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 49-संसदीय क्षेत्र फतेहपुर की मतगणना चार जून को कृषि उत्पादन मंडी समिति बाँदा सागर रोड में की जानी है। मतगणना का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार नामित नोडल अधिकारी आपस मे समन्वय बनाकर सभी व्यवस्थाओ को पूरा कराये। मतगणना कार्य की व्यवस्थाओ को मंडी परिसर के बनाये गए नक्शे के अनुरूप पूर्ण कराये। सभी विधानसभाओ के रिटर्निंग अधिकारी मतगणना का कार्य अपनी जिम्मेदारी के साथ आयोग के दिशा निर्देशानुसार सम्पन्न कराये। मतगणना टेबल, कैमरा, बेरिकेडिंग की व्यवस्था सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही किया जाय साथ ही कंट्रोल रूम, मीडिया सेंटर, पब्लिक कम्युनिकेशन

नोडल अधिकारियों की बैठक लेती डीएम सी इन्दुमति व साथ में एसपी।

सेंटर, डिकोडिंग सेंटर, आदि में आवश्यकतानुसार उपकरण/अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाय। पेयजल, शौचालय, टेन्ट्स, विद्युत, की पर्याप्त व्यवस्था कर ले।  स्ट्रांग रूम से मतगणना टेबल तक ईवीएम मशीन ले जाने वाली बेरिकेडिंग विधानसभावार निर्धारित कलर कोडिंग में तैयार की जाय। सभी प्रवेश द्वार में सघन तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जायें।  सुरक्षा के लिए पुरूष/महिला सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाये। गर्मी को देखते हुए पंखा, कूलर, ऐसी, छाया आदि की व्यवस्था कराये के निर्देश दिये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) डॉ अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक, सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages