सिजेरियन प्रसव को न करें रेफर: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, June 30, 2024

सिजेरियन प्रसव को न करें रेफर: डीएम

डीएम ने की स्वास्थ्य समिति की बैठक

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने जिला स्वास्थ्य समिति/शाषी निकाय की बैठक में पूर्व निर्णय अनुपालन आख्या पर चर्चा की। निर्देश दिये कि सिजेरियन प्रसव को रेफर न करें। जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाओं को कम्प्यूटराइज्ड करें। आउट सोर्स से कार्यरत कर्मियों के ईपीएफ भुगतान को कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय को पत्र भेजा जाये। रविवार को कलेक्टेªट सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने कार्यक्षेत्र में न रहने वाली आशाओं पर कार्यवाही को कहा। एमसीएच विंग में आरओ प्लांट की व्यवस्था एसबीआई से करायें। जिला क्षयरोग अधिकारी को निर्देश दिये कि टीबी नोटिफिकेशन बढ़ायें। शत-प्रतिशत भुगतान करें। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि संस्थागत प्रसव जिले में कितने हो रहे हैं, कितने बाहर- सूची बनायें। प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि आशा व एएनएम से सही कार्य

बैठक में निर्देश देते डीएम।

करायें। प्रसव लाभार्थियों के भुगतान बाबत सीएमओ को निर्देश दिये कि जिनके प्रसव हो गये हैं, समय से भुगतान करायें। फैमिली प्लानिंग बाबत सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो लक्ष्य मिला है, उसे प्राप्त करें। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जिन केंद्रों को आशा नामित है, उन केंद्रों पर रहें। इसकी जिम्मेदारी प्रभारी चिकित्साधिकारी की होंगी। बैठक में सीडीओ श्रीमती अमृत पाल कौर, सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, डीडीओ राजकुमार त्रिपाठी, सीएमएस श्रीमती वंदना, एसीएमओ, डीपीओ आरके करवरिया, संतोष कुमार, एमके जतार्या, डीपीओ पीड़ी विश्वकर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी लाल सिंह साहब, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी दिलीप सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages