लोगों को मिलेगा रोजगार, रुकेगा पलायन: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 8, 2024

लोगों को मिलेगा रोजगार, रुकेगा पलायन: डीएम

डीएम ने आधुनिक मशीनों का किया उद्घाटन

बबेरू मंडी स्थल में लगाई गई हैं आधुनिक मशीनें

बांदा, के एस दुबे। ग्रेन ग्रेडिंग और कैटल फीड प्लांट मेसर्स आरती ट्रेडर्स व पूजा साल्वेड प्राइवेट लिमिटेड के वृद्धीकरण के लिए आधुनिक मशीनों का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने शनिवार को किया। उन्होंने प्लांट के डायरेक्टर संतोष कुमार साहू के परिवार के सदस्यों को मंच के सामने बुलाकर उनका उत्साहवर्धन किया और शुभकामनायें दी। डीएम ने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि जनपद की तहसील बबेरू स्थित मण्डी स्थल में यह आधुनिक मशीनें लगायी गई हैं, इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और किसानों की आय में इजाफा होगा। उन्होंने आम जन मानस से अपील किया कि आप सभी लोग भी इस तरह की नवीन पहल को सोचिए और करिये। आपके साथ लोग जुड़ेंगे और लोंगो को रोजगार मिलेगा जिससे जनपद बाँदा के लोगों के

फीता काटकर उद्घाटन करतीं जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल

पलायन में कमी आयेगी। जिलाधिकारी ने आपरेटर से मशीनों के संचालन के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि इस प्लांट से किसानों के अनुपयोगी उत्पाद को खरीदकर पशु आहार बनाया जायेगा। इस पहल से किसानों की आय में वृद्धि होगी और पशु स्वास्थ्य में सुधार होगा और क्षेत्र का विकास होगा। संतोष कुमार साहू ने बताया कि जो अनुपयोगी वस्तुयें हैं उनकों उपयोगी बनाने के साथ नीम फल, पीपल फल, चना इत्यादि को खरीद कर कैटल फीड का उत्पादन किया जायेगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोंगो की आय बढ़ने के साथ ही रोजगार भी मिलेगा। इस दौरान न्यायाधीश कानपुर रघुवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, उप जिलाधिकारी बबेरू नमन मेहता. उपायुक्त उद्योग गुरुदेव, मण्डी सचिव बबेरू सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages